आरा : नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड मुहल्ले में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे राज मिस्त्री की मौत करेंट की चपेट में आने से हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा थानांतर्गत भुटही गांव निवासी मो वहीद शेख बताया जाता है,
जो मो खलिल का पुत्र है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक गोढ़ना रोड मुहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था, तभी बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बता दें कि सीतामढ़ी जिले के कई लोग आरा में काम कर रहे थे. घटना के बाद सभी लोग जुट गये. तत्काल इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी, जिसके बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. इस मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जबकि घटना को लेकर मुहल्लेवासियों तथा परिजनों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है.