आरा : रिटायर्ड सूबेदार मेजर से सवा दो लाख रुपये लूट के मामले में हिरासत में लिये गये राजू सिंह के समर्थन में लोग सड़क पर उतर गये और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बाजार समिति के समीप आरा- सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशित लोग प्रोपर्टी डीलर राजू सिंह को छुड़ाने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची नवादा थाना पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा. बाद में मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ संजय कुमार के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ.
Advertisement
गिरफ्तारी के िवरोध में प्रदर्शन, जाम की सड़क
आरा : रिटायर्ड सूबेदार मेजर से सवा दो लाख रुपये लूट के मामले में हिरासत में लिये गये राजू सिंह के समर्थन में लोग सड़क पर उतर गये और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बाजार समिति के समीप आरा- सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात […]
बता दें कि शुक्रवार को दिनदहाड़े पकड़ी चौके के समीप एक रिटायर्ड सूबेदार मेजर राम अयोध्या सिंह से सवा दो लाख रुपये की लूट हुई थी. इसी मामले में जगदेव नगर निवासी राजू सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी भाग रहे थे, तभी भीड़ के हत्थे चढ़ गये. इसके बाद लोगों ने जम कर पिटाई भी कर दी, जिसमें एक आरोपित भागने में सफल रहा. हिरासत में लिये गये राजू की पहचान लूट के शिकार हुए राम अयोध्या सिंह ने की थी.
पुलिस इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त आरोपित को जेल भेजने की तैयारी कर ही रही थी कि उधर राजू सिंह के समर्थन में उतरे लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि राजू बेगुनाह है. उसे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कुछ लोगों के इशारे पर फंसाया जा रहा है. फिलहाल लूट के शिकार हुए रिटायर्ड सूबेदार मेजर राम अयोध्या सिंह व उनके पुत्र अजय सिंह ने राजू की पहचान कर ली है. पुलिस आरोपित को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement