पीरो : हसनबाजार में बुधवार को पीरो सीओ जयप्रकाश मिश्र और हसनबाजार ओपी प्रभारी नरेंद्र कुमार पूरे दल-बल के साथ यहां मार्टिन रेलवे की जमीन की मापी कराने के लिए जब मौके पर पहुंचे, तो उन्हें स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा. हलाकि मापी के दौरान लोगों के विरोध की संभावना को देखते हुए यहां […]
पीरो : हसनबाजार में बुधवार को पीरो सीओ जयप्रकाश मिश्र और हसनबाजार ओपी प्रभारी नरेंद्र कुमार पूरे दल-बल के साथ यहां मार्टिन रेलवे की जमीन की मापी कराने के लिए जब मौके पर पहुंचे, तो उन्हें स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा. हलाकि मापी के दौरान लोगों के विरोध की संभावना को देखते हुए यहां काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने अधिकारियों व कर्मियों को जमीन की मापी करने से रोक दिया.
इस कारण यहां कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसके बाद सीओ ने पूरे मामले से एसडीओ सुनील कुमार को अवगत कराया, जिसके बाद एसडीओ व डीएसपी मौके पर पहुंच गये हैं. इस बाबत पूछे जाने पर सीओ ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में वरीय पदाधिकारियों द्वारा हसनबाजार में मार्टिन रेलवे की जमीन की मापी करा कर उसे अतिक्रमणमुक्त का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में उक्त जमीन की मापी करायी जा रही है,
जबकि उक्त स्थानीय लोगों का कहना है कि दर्जनों परिवार उक्त जमीन पर करीब 40 वर्ष पूर्व से अपना-अपना मकान बना कर रह रहे हैं. चकबंदी कार्यालय द्वारा उनलोगों का खतियान भी काफी पहले खोला जा चुका है.
इधर पटना निवासी कृष्णा सिंह द्वारा करीब दस वर्ष पूर्व उक्त जमीन की पावर ऑफ अटर्नी दिखा कर अपना दावा पेश किया गया, जिसके बाद हसनबाजार में उक्त जमीन पर रह रहे लोगों ने उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया. इस मामले में उच्च न्यायालय की ओर से कृष्णा सिंह को कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन वे न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए. उक्त मुकदमा उच्च न्यायालय में अभी विचाराधीन है. इसके बावजूद एक साजिश के तहत वर्षों से बसे लोगों के आशियाने को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि उच्च न्यायालय द्वारा उनके पक्ष में निर्णय देते हुए हसनबाजार में मार्टिन रेलवे की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश प्रशासन को दिया गया है. देर शाम समाचार लिखे जाने तक पीरो एसडीओ व डीएसपी हसनबाजार थाना में दोनों पक्षों के दस्तावेजों का अवलोकन कर मामले को सुलझाने के प्रयास में जुटे हुए थे.