आरा : फायरिंग शराब तस्करी और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद कुख्यात धनजी यादव को नगर थाना पुलिस ने 24 घंटे के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उक्त आरोपित के विरुद्ध फायरिंग, शराब तस्करी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट से आदेश मिलने के बाद उसे रिमांड पर लिया. बतादें कि एक मार्च को शितलटोला मुहल्ले में दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना हुई थी. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत फैल गया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धनजी यादव के घर से शराब की बोतल एवं हथियार बरामद किया गया था.
BREAKING NEWS
रिमांड पर लिया गया कुख्यात धनजी यादव
आरा : फायरिंग शराब तस्करी और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद कुख्यात धनजी यादव को नगर थाना पुलिस ने 24 घंटे के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उक्त आरोपित के विरुद्ध फायरिंग, शराब तस्करी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट से […]
इस मामले में धनजी यादव सहित पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें पुलिस ने मौके से नामजद अभियुक्त डोमन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अन्य अभियुक्त बढ़ते पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर किये थे. घटना के बाद से ही धनजी यादव फरार चल रहा था. बीते माह पुलिसिया दबिश के कारण उसने कोर्ट में सरेंडर किया था. उसी मामले में पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट द्वारा मंजूर
कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement