11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. रामजानेपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत

कहलगांव के रामजानेपुर से शिवनारायणपुर जाने वाली सड़क पर दो बाइकों के बीच टक्कर में अंबिका मंडल के पुत्र निखिल कुमार (22) की मौत हो गयी है

कहलगांव के रामजानेपुर से शिवनारायणपुर जाने वाली सड़क पर दो बाइकों के बीच टक्कर में अंबिका मंडल के पुत्र निखिल कुमार (22) की मौत हो गयी है. घटना के बाद आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बरारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया गया है. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि निखिल अपने दोस्त के साथ सामान लाने बाइक से गया था, जहां एक बाइक सवार ने अनियंत्रित और लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाते हुए निखिल की बाइक में जबरदस्त धक्का मार दिया. घटना में निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया था.

एसएसवी कॉलेज से बीए कर रहा था निखिल

निखिल के परिजनों ने बताया कि वह एसएसवी कॉलेज से बीए सेमेस्टर दो का छात्र था. वह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था. अस्पताल पहुंची निखिल की मां नीलम देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. रोते हुए कह रही थी कि मेरी दुनियां का दीपक चला गया. सब कुछ अंधकार हो गया. वह उसके जीने का कोई मकसद नहीं है. वह अस्पताल परिसर में दहाड़ मार कर रो रही थी. दो बहनों के बाद निखिल इकलौता पुत्र है. निखिल के पिता दैनिक मजदूरी करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती के नवनिर्वाचित विधायक मुरारी पासवान ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया. विधायक ने कहा कि काफी दुखद घटना है. ईश्वर परिजनों को विपत्ति सहने की ताकत दे. कहा कि निखिल का परिवार आर्थिक रूप से काफी विपन्न है. सरकारी मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा और निजी स्तर से जो बन पड़ेगा, वह किया जाएगा.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

महेशखूंट जाने के क्रम में एक ट्रैक्टर के धक्का से घायल हुए खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के फर्रेह निवासी प्रमोद साह के पुत्र अमन कुमार (19) की मृत्यु इलाज के क्रम में हो गयी है. बरारी थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जबकि प्रमोद साह ने बरारी पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया है. कहा कि हादसे के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया. गुरुवार देर शाम इलाज के क्रम में अमन की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel