सुलतानगंज कटहरा पंचायत अंतर्गत कटहरा गांव में रविवार को युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की. मृतक की पहचान कटहरा ग्राम के चिंटू कुमार सिंह (33) पिता रंजय कुमार मंडल के रूप में हुई है. चिंटू ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंचे सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने शव को थाना लाये. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिया है. परिजनों के अनुसार मृतक घर में अपनी मां हेमलता देवी के साथ रहता था. हेमलता देवी सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी है. चिंटू दो भाइयों में छोटा था. उसका बड़ा भाई पत्नी के साथ बाहर रहता है. पिता का पूर्व में ही निधन हो चुका है. चिंटू की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व शेखपुरा में हुई थी.उसकी एक छोटी पुत्री है. मृतक चेन्नई में नौकरी करता था और करीब दो माह पूर्व घर लौटा था. एक माह पहले उसकी पत्नी बच्ची के साथ मायका चली गयी थी. आत्महत्या से पहले मृतक ने वीडियो कॉल पर पत्नी से बातचीत की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
कहलगांव पूरब टोला में रविवार को बीए पार्ट टू की पढ़ाई कर रही एक 19 वर्षीया छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान अंतिचक थाना क्षेत्र के नयन सुख नगर चांदनी चौक के अनुभव नारायण दास की पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है. काजल कहलगांव में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई कर रही थी. घटना के समय वह घर में अकेली थी. उसने कमरे को चारों ओर से बंद कर लिया और पलंग पर रखी कुर्सी की मदद से गले में फंदा डाल कर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर लोगों ने मकान मालिक व पुलिस को सूचित किया. सूचना पर कहलगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मृतका के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने कोई सुसाइड नोट बरामद होने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके. थानाध्यक्ष श्यामला कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम को सूचना दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. पुलिस जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

