13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से युवक लापता, गंगा किनारे खोजबीन जारी

अजगैवीनाथ मंदिर घाट में गंगा स्नान के दौरान एक युवक के डूबने का मामला प्रकाश में आया है. उसकी खोजबीन की जा रही है.

सुलतानगंज. अजगैवीनाथ मंदिर घाट में गंगा स्नान के दौरान एक युवक के डूबने का मामला प्रकाश में आया है. उसकी खोजबीन की जा रही है. नगर परिषद क्षेत्र के इस्लाम नगर के सुलेमान खां का पुत्र मो साहिल (18) के गंगा घाट पर साइकिल व कपड़ा, चप्पल बरामद होने से परिजन गंगा में डूबने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. देर शाम तक युवक को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा था. खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका था. घाट पर किसी ने उसे स्नान करते या डूबते नहीं देखा है. युवक के पिता ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब 3:00 बजे साहिल गंगा में स्नान करने की बात कह घर से निकला था. युवक नौंवी का छात्र था. देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे ढूंढ़ते घाट की ओर गये. मंदिर घाट पर युवक का शर्ट व चप्पल मिला. घाट के ठीक ऊपर परिसर में उसकी साइकिल मिली. घटना की जानकारी सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रियरंजन को दी गयी. थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी सीओ रवि कुमार को दी. स्थानीय गोताखोर गंगा में काफी खोजबीन की, लेकिन कही कुछ पता नहीं चल सका. घाट पर युवक का सामान देखने के बाद परिजन गंगा में नहाने के दौरान पैर फिसलने से डूबने की आशंका जता रहे थे. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट पर उसे किसी ने न तो स्नान करते देखा और न डूबते देखा है. लापता युवक के माता पिता सहित परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों से सूचना मिली है. स्थानीय गोताखोर की मदद से खोजबीन का प्रयास किया गया, लेकिन अंधेरा होने से कुछ पता नहीं चल पाया है. बुधवार सुबह एसडीआरएफ टीम से खोजबीन करायी जायेगी.

रवि कुमार, सीओ, सुलतानगंज.

घर पर बच्ची छोड़, पैसे, जेवर लेकर ब्याहता फरार

पीरपैंती.

थानाक्षेत्र के राजगंज मिवासी शफी आलम ने अपनी पत्नी खानम खातून के अज्ञात के साथ घर में पुत्री को छोड़कर 22 मई को जेवर व पैसे लेकर फरार होने का मामला दर्ज कराया है. उसने आवेदन में कहा है कि वह अहमदाबाद में काम करता है, जहां उंसके परिजनों ने इसकी सूचना देकर जानना चाहा कि कहीं वह उसके पास तो नहीं गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर वह घर पर आया व ससुराल वालों को इसकी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें