नाथनगर थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव में साथ पढ़ाई करने वाली प्रेमिका को छठ का प्रसाद देने गये युवक की पिटाई लड़की के परिजनों ने कर दी है. घटना के बाद लड़की के परिजनों ने ही लड़के के परिजनों को फोन से सूचना दे कर कहा कि आपका लड़का यहां पड़ा हुआ है, आ कर ले जाइये. लड़के का घर अमरी विशनपुर में है. घटना शनिवार देर रात की है. देर रात ही हरिदासपुर पहुंचे लड़के के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. युवक ने बताया कि वह स्नातक का छात्र है और लड़की उसके साथ ही पढ़ती है. वह हरिदासपुर में किराये के कमरे में रहता है. शनिवार की रात हरिदासपुर में नाच का प्रोग्राम था, इसी दौरान लड़की ने छठ का प्रसाद लेकर आने को कहा. वह रात में नहीं जाना चाह रहा था, लेकिन लड़की की जिद्द करने पर वह चला गया, जहां परिजनों ने पहले नाम पता पूछा, जब घर आने का कारण बताया तो उनलोगों ने पिटाई शुरू कर दी. लड़के की इस कदर पिटाई की गयी है कि वह चल भी नहीं पा रहा है. सदर अस्पताल में ऑटो से उतारने के बाद व्हील चेयर से चिकित्सक के कक्ष में पहुंचाया गया. युवक के परिजनों ने बताया कि लड़का गलत नहीं है, पढ़ने लिखने वाला है, अब दोस्त के घर छठ का प्रसाद देने चला गया तो क्या यह इतनी बड़ी गलती थी?.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

