23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. दूषित जल से बचाव के लिए हॉस्टल के छात्रों ने पुराने दरवाजे व खिड़की की लकड़ी का बनाया पुल

हॉस्टल के विद्यार्थियों ने बनाया पुल.

-टीएमबीयू में पीजी हॉस्टल जाने वाले मार्ग पर तीन साल से है जलजमाव, वेलफेयर हॉस्टल टू के विद्यार्थियों की पहलटीएमबीयू प्रशासन व निगम प्रशासन पीजी हॉस्टल जाने वाले रास्ते को तीन साल में जलजमाव से मुक्त नहीं करा पाया. इससे विद्यार्थियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. इससे क्षुब्ध वेलफेयर हॉस्टल-2 के छात्रों ने गंदा पानी से बचने के लिए पुराने दरवाजे व खिड़की की लकड़ी से वैकल्पिक पुल बना दिया. अब इसी वैकल्पिक मार्ग से ही आना-जाना करते हैं. छात्रों ने हॉस्टल में रखे पुरानी खिड़की, दरवाजे की लकड़ी से करीब तीन सौ मीटर लंबा अस्थायी पुल तैयार किया है. छात्र हॉस्टल से उक्त पुल पर चढ़कर चार दिवारी तक पहुंचते है. फिर विवि स्वास्थ्य केंद्र की चार दिवारी होकर रामधारी सिंह दिनकर के परिसर के सामने मुख्य सड़क पर उतरते हैं. हालांकि छात्र दीवार पर से आना-जाना कर रहे हैं. ऐसे में अनहोनी की आशंका बनी रहती है.

स्किन की बीमारी से बचने के लिए बनाया पुल

वेलफेयर टू हॉस्टल में रहने वाले छात्र नीतीश,नीरज, रुदल, कुंदन व प्रिंस ने बताया कि हॉस्टल के चारों ओर गंदा पानी जमा है और बदबू है. उस पानी से गुजर कर आने-जाने में स्किन की बीमारी होने का खतरा बना रहता है. इससे बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की गयी है. छात्रों ने बताया कि हॉस्टल के बाहर मुख्य सड़क पर महीनों से चार फीट पानी जमा है. इधर, एबीवीपी नेता कुणाल पांडेय ने कहा कि यदि विवि प्रशासन हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों की समस्या का समाधान नहीं करता है. ऐसे में एबीवीपी छात्रहित को लेकर आंदोलन करेगा. बता दें कि उस मार्ग से पीजी के चार, रिसर्च, यूजीसी व वेलफेयर टू हॉस्टलों में करीब सात सौ छात्र रहते हैं. लेकिन हॉस्टल जाने वाले मुख्य सड़क पर नाला का गंदा पानी महीनों से जमा है.

नगर निगम व विवि प्रशासन ने छात्रों की बुनियादी समस्या पर नहीं दिया ध्यान

विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व प्रतिनिधि डॉ कृष्ण बिहारी गर्ग ने कहा कि पीजी हॉस्टल जाने वाले मुख्य सड़क की स्थिति दयनीय है. रास्ते पर लंबे समय से नाला का पानी जमा है. नगर निगम व विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान समस्या की और नहीं हैं. छात्रों की इस बुनियादी जरूरत पर कोई ध्यान नहीं देने वाला हैं. स्मार्ट सिटी योजना के तहत भैरवा तालाब का सौंदर्यीकरण होने के कारण यह दुर्दशा बनी हुई हैं.

वहीं, छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि जलजमाव को लेकर नगर आयुक्त से मुलाकात किया है. नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पानी जमाव की समस्या को दूर किया जायेगा. साथ ही पुरुष छात्रावास से वार्ड नंबर 10 तक जाने वाली सड़क का भी निर्माण भी कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel