15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क विरोध को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

एक बार फिर सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क का विरोध जोरदार तरीके से किया जा रहा है.

एक बार फिर सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क का विरोध जोरदार तरीके से किया जा रहा है. गुरुवार को मां आनंदी संस्था, वेटरंस इंडिया पूर्व सैनिक संगठन एवं सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के सदस्यों ने प्रवेश शुल्क के विरोध में संयुक्त रूप से रैली निकाली. प्रवेश शुल्क के विरोध में जम कर नारेबाजी की. रैली सैंडिस कंपाउंड प्रवेश द्वार के सामने से निकलकर पुलिस लाइन, कचहरी चौक होते हुए डीएम कार्यालय तक पहुंची. यहां डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और शुल्क को वापस लेने को कहा गया. पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व आनंदी संस्था की संस्थापिका डॉ प्रिया सोनी ने किया. प्रतिनिधिमंडल ने डीएम के समक्ष सैंडिस कंपाउंड में लगाये गये प्रवेश शुल्क, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता एवं पिछले समय में हुई विभिन्न अप्रिय घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की. जिलाधिकारी ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने के बात कही. इस दौरान प्रवेश शुल्क की समय-सीमा जो पहले सुबह आठ बजे से लागू थी, उसे सुबह नौ बजे से लागू करने पर सहमति बनी. सुबह की ठंड के कारण अधिकतर लोग आठ बजे के बाद ही स्वास्थ्य लाभ के लिए मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं, इसलिए यह परिवर्तन जनहित में आवश्यक माना गया. जिला पदाधिकारी ने इसे जल्द क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया. सुरक्षा व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel