21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बीज वितरण में अव्यवस्था का महिला किसानों ने किया विरोध

जगदीशपुर में बीज वितरण में अव्यवस्था से महिला किसानों का धैर्य जवाब दे दिया.

प्रखंड कृषि कार्यालय जगदीशपुर में बीज वितरण में अव्यवस्था से महिला किसानों का धैर्य जवाब दे दिया. महिला किसानों ने अनियमितता का आरोप लगा विरोध करने लगी. विरोध व हंगामा कर रही महिला किसानों का कहना था कि वह सुबह से लाइन में लगी हैं, फिर भी शाम तक इंतजार के बाद अगले दिन आने को कह दिया जाता है. कुछ प्रभावशाली लोगों को बिना पंक्ति में लगे अंदर ही अंदर बिलिंग कर बीज उपलब्ध करा दिया जाता है. महिलाओं की नाराजगी सबसे अधिक कृषि समन्वयक सुशील के प्रति देखने को मिली. महिलाएं उन पर मनमाने ढंग से बीज वितरण का आरोप लगा रही थी. हंगामे की सूचना पर पुलिस और महिला पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा. समझाने-बुझाने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई. किसानों के मुताबिक बीज का वितरण पंचायतवार होना तय है, लेकिन दूसरी पंचायत से आये किसानों को बीज दे दिया जाता है. सोमवार को भी काफी संख्या में महिला किसान बीज के लिए पहुंची थी. इस मामले में बीएओ प्रीति कपूर ने बताया कि सोमवार जमनी और बैजानी पंचायतों के किसानों के लिए बीज वितरण निर्धारित था, लेकिन अन्य पंचायतों के किसान अचानक पहुंच गये, जिससे असुविधा हुई. उन्होंने कहा कि आगे से रोस्टर के अनुसार पंचायतवार बीज का वितरण होगा, ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

प्वाइजनिंग की शिकार महिला गंभीर, रेफर

सुलतानगंज बायपास रोड मोहल्ले की एक 27 वर्षीया महिला को परिजनों ने संदिग्ध प्वाइजनिंग की स्थिति में रविवार को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि महिला की हालत अत्यंत गंभीर थी. डॉक्टरों ने बिना समय गंवाये प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन स्थिति नियंत्रण में न आने पर तत्काल बेहतर चिकित्सा के लिए उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार महिला को अस्पताल लाते समय ही उसकी स्थिति नाजुक थी, जिससे रेफर की आवश्यकता पड़ी. परिजन घटना के बारे कुछ भी स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं थे.

दो अलग-अलग सड़क हादसे, युवक गंभीर रूप से घायल

सुलतानगंज मुख्य चौक बाजार में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब पैदल जा रहे शाहकुंड के युवक जितेंद्र कुमार को पीछे से आ रही एक स्कूल बस ने जोरदार टक्कर मार दी. अचानक धक्के से जितेंद्र सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया. बस चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को उठा कर रेफरल अस्पताल सुलतानगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है. एक अन्य सड़क दुर्घटना में हेरू दियारा मुंगेर का सरोज कुमार(21) घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel