शाहकुंड जगरिया पंचायत के केशोपुर गांव में नवविवाहित मंगली देवी (23) को पैसे के लिए ससुराल वालों ने हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है. विवाहिता की मां बांका जिला रजौन थाना क्षेत्र नीमा गांव की टुआ देवी ने ससुराल पक्ष के विवाहिता के पति आदेश सिंह, गनौरी सिंह, गोतनी रुबी देवी के विरुद्ध हत्या का आरोप लगा शाहकुंड थाना में केस दर्ज कराया है. विवाहिता की मां ने दर्ज केस में कहा कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरी पुत्री मंगली देवी के नाम से 50 हजार का लोन लिया था. ससुराल पक्ष के लोग पति के कहने पर लोन की रकम मायका से मांग कर जमा करने की बात कह मारपीट व प्रताडित करते थे. विवाहिता ससुराल पक्ष के इस हरकत की सूचना मायका में देती थी. मायके वालों ने लोन की रकम जमा करने में असमर्थता जतायी, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. विवाहिता का पति दिल्ली में मजदूरी करता है. घटनास्थल से एफएसएल टीम ने नमूने एकत्र किये. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट से मामला स्पष्ट होगा. हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दो पुत्रों को छोड़ पत्नी-पुत्री लापता
सुलतानगंज महेशी के ज्योतिष मंडल अपनी पत्नी और पुत्री की खोज में भटक रहे हैं. उन्होंने बताया कि 18 अगस्त से पत्नी अपनी पुत्री को लेकर घर से गायब है, जबकि दोनों पुत्र को घर पर ही छोड़ गयी. मामले की जानकारी उन्होंने 24 अगस्त को थाने में दी थी, लेकिन अब तक पत्नी और बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है.महिला साइबर क्राइम की शिकार
बांका जिला फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र धावा गांव की रेखा देवी साइबर ठगी का शिकार हो गयी. पीड़िता ने बताया कि पांच सितंबर को उन्होंने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन के लिए आवेदन किया था. बैंक से खाता और एटीएम मिलने के बाद घर लौटते समय कृष्णगढ़ मोड़ के पास एक युवक ने धोखे से उनका एटीएम व पासबुक ले लिया और ओटीपी पूछकर 25,000 की निकासी कर ली. बुधवार को पीड़िता ने सुलतानगंज थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

