ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर जब भागलपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना आयी थी तो लोगों से वादा किया गया था कि उन्हें निर्बाध ट्रैफिक व्यवस्था मिलेगी. स्मार्ट सिटी परियोजना आयी और चली भी गयी, लेकिन जाम की समस्या का निदान नहीं हुआ. अधिकारियों का तर्क है कि भागलपुर शहर की बसावट काफी पुराना है, इसलिए बसावट व्यवस्थित नहीं है, जाम का यही कारण है. ऐसी स्थिति में क्या भागलपुर के लोग मान लें कि जाम उनकी नियती है. सुबह दस बजे से ही आदमपुर में लगता रहा जाम बुधवार को सुबह दस बजे से ही आदमपुर चौक पर जाम लगने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था. चौक पर चारों तरफ से वाहन बेतरतीब तरीके से पहुंच रहे थे और आगे बढ़ने ही होड़ में जाम में फंस जा रहे थे. उस समय यहां पर कोई पुलिसकर्मी नहीं था. 12.02 मिनट पर जब ट्रैफिक पुलिस का कर्मी मौके पर पहुंचे तो यातायात सामान्य हो सका. टोटो से घिरा रहता है मायागंज अस्पताल का गेट नंबर एक इन दिनों मायागंज अस्पताल का गेट नंबर एक टोटो से घिरा रहता है. गेट के तीनों तरफ टोटो की लंबी कतार लगी रहती है. मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल से आने-जाने में परेशानी होती है तो एंबुलेंस को भी ट्रैफिक रूकावटों का सामना करना पड़ता है. कुछ दिन पहले तक यहां पर एक ट्रैफिक पोस्ट भी अस्तित्व में था, जो इन दिनों समाप्त हो गया है. बुधवार को भी गेट नंबर एक के पास टोटो स्टैंड बना हुआ था. मालूम हो कि इस समस्या को दूर करने के लिए अस्पताल प्रशासन और नगर निगम द्वारा पिछले दिनों कड़े कदम उठाये गये थे. अवैध दुकानों को खाली कराया गया था और ऑटो-टोटो को अस्पताल गेट के सामने पार्किंग नहीं करने दिया गया था, लेकिन इस तरह की व्यवस्था कुछ दिनों तक ही रही. तिलकामांझी चौक – तिकलाकांझी चौराहा शहर का महत्वपूर्ण स्थल है. चौक पर अवैध दुकानों व पार्किंग के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. यहां पर जाम की समस्या से निपटने के लिए मंदिर के पीछे ड्राॅप प्वाइंट बनाये गये. ऑटो और टोटो स्टैंड की व्यवस्था की गयी. वरीय अधिकारियों के सख्त आदेश के बावजूद ड्रॉप प्वाइंट का उपयोग फल बेचने के लिए किया जाता है और बस स्टैंड खाली पड़ा है. यत्र तत्र पार्किंग के कारण हमेशा जाम की स्थिति रहती थी. डिक्शन मोड़, लोहियापुर, स्टेशन चौक वर्षों से इन तीनों जगहों पर यातायात निर्बाध रहे, इसे लेकर प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन लोगों को निर्बाध ट्रैफिक नहीं मिली. यहां भी जाम का कारण अवैध अतिक्रमण, बड़े-छोटे वाहन चालकों की मनमानी के कारण जाम लगता है. यहां जाम की स्थिति ऐसी है कि रोजाना बड़ी संख्या में रेल यात्रियों की ट्रेनें छूट जाती है. कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के जितने भी जवान चुनाव ड्यूटी में गये थे. अभी तक लौटे नहीं है. जवानों की कमी के कारण कुछ परेशानी हो रही है. जल्द ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किये जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

