भागलपुर. एनएसयूआइ की ओर से टीएनबी कॉलेज मैदान में शिक्षा न्याय संवाद का आयोजन हुआ. कॉलेज के जननायक कर्पूरी छात्रावास सहित अन्य छात्रावासों में रह रहे छात्रों के साथ टीएमबीयू की समस्याओं को लेकर परिचर्चा हुई. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया व कमेटी के सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कॉलेजों से जुड़ी समस्याएं, हॉस्टलों में अवैध कब्जा, मेस की सुविधा, दलित-महादलित, अत्यंत पिछड़ा और पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे भेदभाव सहित कई मुद्दों पर परिचर्चा की. संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कई समस्याएं गिनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य राज सिल्टू ने किया. मौके पर कांग्रेस पार्टी, युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ के कई पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है