19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जनसमर्थन सभा को लेकर हम ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्यूलर की ओर से भागलपुर जिला कार्यालय, रसूलगंज कोहाड़ा स्थित जिलाध्यक्ष अशोक रजक के आवास पर बैठक हुई

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्यूलर की ओर से भागलपुर जिला कार्यालय, रसूलगंज कोहाड़ा स्थित जिलाध्यक्ष अशोक रजक के आवास पर बैठक हुई. इस दौरान 31 अगस्त को टाउन हॉल में पार्टी की ओर से होने वाली जनसमर्थन सभा को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक रजक ने बताया कि पार्टी के संरक्षक केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सभी प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नजदीकी प्रखंड अध्यक्ष एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को 31 अगस्त को टाउन हॉल, भागलपुर में होने वाले जनसमर्थन सभा के सफल आयोजन के लिए कार्यभार सौंपा गया. जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ श्रावणी सिन्हा, सुशांत सुमन एवं कई अन्य सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति में मयागंज में बैठक हुई. इसमें बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार एवं शंभू कुमार दास ने हिस्सा लिया. केंद्रीय नेताओं के स्वागत एवं प्रचार-प्रसार की रणनीति पर चर्चा की गई. भागलपुर घोघा प्रखंड के पन्नूचक मुसहरी टोला में पार्टी की ओर से जनसमर्थन सभा को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. लक्ष्मीकांत मांझी, विजय कुमार रजक, उमेश रजक, मिथुन यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे और आम जनता को सभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel