– शहर के बाकी जलमीनारों तक भी आने वाले दिनों में पहुंचेगा पानी, लोगों को राहत की उम्मीद
वरीय संवाददाता, भागलपुर.
लंबे इंतजार और कई बार तय समय सीमा पार होने के बाद आखिरकार शनिवार से बरारी वाटर वर्क्स स्थित डब्ल्यूटीपी-2 (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) से पहली बार शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू हो गयी. शुरुआत में बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित जलमीनार तक पानी पहुंचाया गया, जहां से जुड़े मोहल्लों में सप्लाई शुरू कर दी गयी. डब्ल्यूटीपी-2 से जलमीनार तक तीन टाइम में पानी भेजा गया. यह पहला मौका है जब शहर के किसी जलमीनार तक नये प्लांट से पानी की आपूर्ति हुई है. अधिकारियों का कहना है कि इस सफलता के बाद जल्द ही अन्य जलमीनारों तक भी आपूर्ति शुरू की जायेगी.तीन जलमीनारों को चालू करने का निर्देश
बीते बुधवार को नगर आयुक्त ने बुडको, डब्ल्यूटीपी निर्माण और संचालन करने वाली एजेंसी वाबाग एवं जलमीनार व पाइपलाइन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में यह निर्देश दिया गया था कि शहर के जिन तीन जलमीनारों बरारी हाउसिंग कॉलोनी, सुरखीकल और आनंदगढ़ कॉलोनी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, तो उन्हें जल्द से जल्द चालू किया जाये.बाकी जगहों के लोगों को भी जल्द राहत की उम्मीद
डब्ल्यूटीपी-2 से आपूर्ति शुरू होने के साथ ही शहरवासियों में उम्मीद जगी है कि अब अन्य जलमीनार भी चालू होंगे और लंबे समय से शुद्ध पेयजल की प्रतीक्षा खत्म होगी. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से सभी इलाकों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

