18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ganga water level rise: गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराया

Ganga water level rise: गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा का जलस्तर रविवार शाम तक 31.44 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर है. जलस्तर में और वृद्धि की संभावना व्यक्त की गई है, जिससे कई गांव और पंचायत क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं.

Ganga water level rise: गंगा के जलस्तर में वृद्धि का दौर जारी है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति दो घंटे में एक सेंटी मीटर की बढ़त के साथ गंगा का जलस्तर रविवार की शाम 6:00 बजे तक 31.44 मीटर पर जा पहुंचा,जो खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. गंगा के जलस्तर में हो रही वृृद्धि से गंगा से जुड़ी सहायक नदियां, गेरूवा, भैना और कोवा नदी से उपला कर चौर क्षेत्र में गंगा का पानी फैल चुका है.

Ganga water level rise: गांवों और फसलों पर बाढ़ का असर

कई पंचायत और गांव के घरों तक पानी पहुंच गया है.भोलसर पंचायत के कुलकुलिया, पकड़तल्ला, आमापुर, चानपुर, एकचारी, रामपुर खड़ाहरा, धनौरा पंचायत के चांय टोला, कटोरिया, ओगरी पंचायत के ओगरी, बांद्रा बगीचा, सर्वदीपुर, महेशामुंडा गांव के नजदीक लगी सब्जी एवं अन्य फसल डूबने लगी है. बीरबन्ना पंचायत के तौफील और अंठावन गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. तौफील और अंठावन से वीरबन्ना सड़क पर तीन से चार पांच फीट पानी चढ़ गया है. आवागमन प्रभावित हो रहा है. मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने प्रशासन से नौका उपलब्ध कराने की मांग की है.

Ganga water level rise: दियारा क्षेत्र में फैला पानी, कई गांव जलमग्न

सुलतानगंज व अकबरनगर के दियारा इलाके में बाढ़ का पानी पूरी तरह फैल गया है. इसके कारण सैकड़ों एकड़ में लगा पशु चारा डूब गया. बाढ़ का पानी अकबरनगर में इंग्लिश चिचरौन के पास एनएच-80 के पास पहुंच गया है. वहीं, महेशी, तिलकपुर, मोतीचक, गनगनिया, कल्याणपुर आदि क्षेत्र के निचले इलाकों में भी पानी आ गया है. ग्रामीण ने बताया कि और एनएच पर पानी आ जाने की संभावना है.

Ganga water level rise: सुकटिया बाजार-तिनटंगा करारी सड़क पर चढ़ा गंगा का पानी

गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से तिनटंगा करारी -सुकटिया बाजार सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. खेतों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण किसान मकई को तोड में लगे हैं.अजमाबाद में सड़क पर रिसाव से ध्वस्त होने का खतरा मंडरा रहा है. रंगरा चौक प्रखंड व गोपालपुर प्रखंड सहित कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड के दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क भंग होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया से मिली जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60मीटर से 55सेंटीमीटर ऊपर अर्थात 32.15मीटर पर रविवार की सुबह बह रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel