—टुनटुन साह व विपिन मंडल के बीच था मुकाबला, दोनों को मिले 15-15 वोट, लॉटरी से हुआ निर्णयभागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष पद पर शुक्रवार को विपिन मंडल निर्वाचित हुए. मुकाबला अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह व विपिन मंडल के बीच था. दोनों को 30 जिला परिषद सदस्यों से 15-15 वोट मिले. वोट बराबरी पर मिलने के कारण लॉटरी प्रक्रिया अपनायी गयी. लॉटरी में विपिन मंडल का नाम आने पर उनकी जीत की घोषणा कर दी गयी. चुनाव बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शपथ ग्रहण भी करा दिया. इसके बाद जिप अध्यक्ष ने जिला परिषद कार्यालय में पदभार भी ग्रहण किया. समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में हुए चुनाव कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. भागलपुर जिला परिषद क्षेत्र में 31 सदस्य हैं, लेकिन नाथनगर जिप सदस्य का पद मिथुन कुमार के विधायक बनने के कारण खाली हो गया था. इसी वजह से 30 सदस्य ही चुनाव में शामिल हुए.
मिथुन कुमार के विधायक बनने से खाली हुआ था पद
बिहार विधानसभा चुनाव में तत्कालीन जिप अध्यक्ष मिथुन कुमार भी चुनाव लड़े थे. इसका रिजल्ट 14 नवंबर को आया था और मिथुन कुमार नाथनगर से निर्वाचित हुए थे. इसके बाद 27 नवंबर को डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद को श्री कुमार ने जिला परिषद अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का पत्र सौंपा. इसके साथ ही जिप अध्यक्ष का पद खाली हो गया था.जीत की खुशी जता रहे थे अध्यक्ष, बेहोश होकर गिरे सदस्य
नवनिर्वाचित अध्यक्ष समीक्षा भवन से बाहर आने के बाद जीत की खुशी का इजहार पत्रकारों के समक्ष कर रहे थे. एक-दूसरे को माला पहनाया जा रहा था. इसी दौरान जिला परिषद सदस्य शिवकुमार मंडल अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में जिला परिषद अध्यक्ष सहित कई पार्षदों ने उन्हें उठाया और गाड़ी से अस्पताल की ओर रवाना हो गये. हैं. एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद स्थिति नियंत्रित होने पर उन्हें घर भेज दिया गया.
चुनाव के दौरान कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव के दौरान समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गयी थी. समाहरणालय मुख्य गेट खुला था, पर अधिकृत लोगों को ही प्रवेश की इजाजत दी जा रही थी. वहीं जिलाधिकारी का जनता दरबार भी इस कारण चुनाव होने तक स्थगित रखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

