नवगछिया रंगरा प्रखंड सधुआ चापर पंचायत में रविवार देर शाम ग्रामीणों ने शहीद हवलदार अंकित कुमार यादव की याद में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च की शुरुआत प्रावि सधुआ चापर से की गयी, जो शहीद के पैतृक घर होते चापर, नवटोलिया, सधुआ गांव से गुजर कर कटरिया स्टेशन पर जाकर संपन्न हुआ. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में प्रमुख संजीव कुमार सिंह, मोती यादव, राजेंश्वर यादव, ब्रजकिशोर यादव, सीपक यादव, अखिलेश कुमार यादव, मनोज शर्मा, शिक्षक अखिलेश यादव, सुनील कुमार, जितेंद्र रजक, प्रभाष कुमार, शहीद के भाई निरंजन यादव, मिथलेश यादव, मुकेश यादव, अजय कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
राहुल के यात्रा के दौरान सुरक्षा रहेगी हाईटेक : एसएसपी
वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर भागलपुर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. गुरुवार को एसएसपी ह्रदयकांत ने घोरघट से लेकर नाथनगर और भागलपुर तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और सुरक्षा की समीक्षा की. एसएसपी ने अकबरनगर स्थित राहुल गांधी के विश्राम स्थल खैरेहिया हाईस्कूल मैदान का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह हाईटेक होगी. 100 स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. सभी संवेदनशील और प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है. शुक्रवार को सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा.विश्राम स्थल पर प्रवेश केवल वरीय नेताओं को ही मिलेगा. आमजनों और कार्यकर्ताओं के लिए बैरिकेडिंग और वैकल्पिक मार्ग तय किये गये हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए डीएसपी को विशेष निर्देश दिए गए हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी. एसएसपी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए किसी भी तरह की चूक न करने का आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

