कहलगांव प्रखंड के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कानून को दरकिनार कर एक लड़की की शादी कराने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग का हवाला दे रातों-रात शिव मंदिर में एक नाबालिग किशोरी का विवाह उसके प्रेमी से करा दिया. इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी. जानकारी के अनुसार 19 सात के युवक और 17 साल की किशोरी में पिछले करीब पांच महीनों से प्रेम संबंध था. दोनों का घर महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हैं.वह पहले से परिचित थे. किशोरी अक्सर गांव के शिव मंदिर में होने वाली ‘शिव चर्चा’ में शामिल होने के बहाने घर से निकलती थी. जहां उसकी मुलाकात प्रेमी से होती थी. बीती रात भी वह मां को शिव चर्चा में जाने की बात कह कर घर से निकली और फोन कर प्रेमी को मंदिर परिसर में बुला लिया. मंदिर परिसर में दोनों को बातचीत करते देख ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया. उन्हें मंदिर के एक कमरे में बंद कर दिया.देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गयी. युवक के परिजनों को बुलाया गया. शुरुआत में लड़के के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए, लेकिन ग्रामीणों और गांव के कथित बुद्धिजीवियों के दबाव में उन्हें झुकना पड़ा. ग्रामीणों की सहमति के बाद उसी रात मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करा दी गयी. युवक ने स्वीकार किया कि वह पिछले पांच महीने से रिश्ते में हैं, वहीं किशोरी ने साथ जीने-मरने की बात कही. शादी के बाद दोनों को युवक के घर भेज दिया गया. बाल विवाह कानूनन अपराध है. बावजूद इसके न तो बाल संरक्षण इकाई को सूचना दी गयी और न ही पुलिस को. शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि थाना को किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

