15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बीएनएम विवि मधेपुरा के कुलपति को टीएमबीयू का प्रभार

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है. उनके स्थान पर भूपेंद्र नारायण मंडल विवि मधेपुरा के कुलपति प्रो बिमलेंदु शेखर झा को टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति होंगे. विवि में 23 अगस्त से कुलपति पद पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे. इसे लेकर राजभवन के प्रधान सचिव राबर्ट एन चोंग्थू ने 15 अगस्त को अधिसूचना जारी की है. कहा गया कि टीएमबीयू में अगले आदेश तक प्रो बिमलेंदु शेखर झा प्रभारी कुलपति के रूप में कार्यरत रहेंगे. राजभवन से टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति की घोषणा के बाद तमाम अटकलबाजी पर विराम लग गया है. टीएमबीयू के वर्तमान कुलपति प्रो जवाहर लाल वर्ष 2022 के 23 अगस्त को कुलपति पद पर योगदान दिया था. उधर, टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो बिमलेंदु शेखर झा के बनने पर विवि पेंशनर मंच ने कहा कि सालों से लंबित पेंशनरों के समस्याओं का समाधान होगा. मंच के संयोजक डॉ पवन कुमार सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो जवाहर लाल के तीन साल के कार्यकाल में पेंशनरों को सेवांत लाभ के लिए विवि का चक्कर लगाना पड़ा, लेकिन पूर्व का बकाया एरियर, वेतनांतर आदि का भुगतान नहीं किया गया. कहा कि प्रभारी कुलपति से उम्मीद है कि पेंशनरों से जुड़े सारे मामलों का निष्पादन जल्द किया जायेगा. कहा कि उनके योगदान देने पर टीएमबीयू पेंशनर मंच के सभी सदस्य मिलकर अपनी समस्या से अवगत करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel