38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UPSC Result: भागलपुर के तुषार 5 बार इंटरव्यू में हुए बाहर, BPSC से अधिकारी बने और सेल्फ स्टडी से मार ली बाजी

UPSC Result: भागलपुर के 3 छात्रों ने यूपीएससी परीक्षा में बाजी मारी है. तुषार, शिवम और यश सिविल सेवा परीक्षा में पास हुए हैं. शिवम ने पहला तो यश ने दूसरे प्रयास में बाजी मारी जबकि 5 बार फेल होने के बाद भी तुषार ने हार नहीं मानी और छठे प्रयास में सफल हुए.

UPSC Result: यूपीएससी 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. इस बार बिहार से ही टॉपर मिली हैं. पटना की रहने वाली इशिता को पहला स्थान जबकि बक्सर की गरिमा को दूसरा स्थान मिला है. यूपीएससी के टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के राहुल श्रीवास्तव ने भी जगह बनाई. इस बार कई जिलों से करीब तीन दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. वहीं बात भागलपुर जिले की करें तो इस बार तीन छात्रों को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिली है. तीनो छात्रों के सफलता की कहानी जानिए..

तुषार 5 बार इंटरव्यू से हुए बाहर

सुल्तानगंज के उधाडीह के रहने वाले तुषार कुमार को यूपीएससी परीक्षा 2022 में 44वां रैंक मिला है. तुषार अभी कैमूर के मोहनिया में अवर निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं. तुषार ने पहले बीपीएससी की परीक्षा पास की थी और इस पद पर तैनात हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 5 बार UPSC की परीक्षा दी, हर बार इंटरव्यू तक वो पहुंच जाते थे लेकिन उसके बाद भी उनका चयन नहीं हो पाया था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. तुषार नौकरी करते हुए भी अपने लक्ष्य को साधते रहे और आखिरकार छठे प्रयास में उन्हें सफलता हाथ लगी और 44वां रैंक मिल गया.

तुषार ने कैसे की तैयारी..?

तुषार ने खुद ही अपना नोट्स तैयार किया और सिलेबस व पिछले वर्षों के प्रश्नों के पैटर्न को देखकर तैयारी करते रहे. 10वीं और 12वीं रांची से करने के बाद तुषार आइआइटी दिल्ली से बीटेक किए. बीटेक के बाद से ही वो यूपीएससी की तैयारी में जुट गए थे. इस बीच बीपीएससी परीक्षा पास की और नौकरी ज्वाइन की थी. उन्होंने कहा कि कई घंटे तक पढ़ते रहना जरूरी नहीं है. टारगेट के अनुसार तैयारी व पढ़ाई करना चाहिए. बेसिक किताबों से नोट्स बनाएं और उसे पढ़कर बार-बार लिखें. नोट्स हमेसा सिलेबस के अनुसार बनाएं.

Also Read: UPSC Result: बिहार के राहुल लगातार 3 बार हुए फेल, इन 5 वजहों ने पटना में रहकर बिना कोचिंग दिलवाया 10वां रैंक..
भागलपुर के शिवम कुमार को 216वां रैंक

भागलपुर के जयरामपुर बिहपुर निवासी शिवम कुमार ने भी पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली और 216वां रैंक पाया है. शिवम दो साल तक एक निजी कंपनी में नौकरी करने के बाद दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी में लगे थे. शिवम के पिता अरविंद कुंवर झारखण्ड पुलिस में हैं. शिवम आइआइटीएन रहे हैं.

भागलपुर के यश विसेन को 647वां रैंक

वहीं भागलपुर के रामसर स्थित विक्रमशिला कॉलोनी के यश विसेन ने 647वां रैंक इस बार हासिल किया है. अपने दूसरे प्रयास में यश ने यूपीएससी एग्जाम क्लिर किया है. इससे पहले वो इंटरव्यू तक जा चुके थे. भागलपुर से ही उनकी 10वीं की पढ़ाई हुई. भागलपुर में रहकर ही यश ने यूपीएससी की तैयारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें