पीरपैंती फीडर व बाराहाट फीडर से प्रखंड के कई हिस्सों में बिजली सप्लाई होती है. ऐसे में किसी एक तरफ 33 केवीए की लाइन में गड़बड़ी होने पर चार-पांच घंटे बिजली बाधित हो जाती है. इस समस्या को देखते हुए पीरपैंती से बाराहाट के बीच नहर के रास्ते वैकल्पिक विद्युत संचरण लाइन का सर्वे रिपोर्ट 2024 में कराया गया था. तेजी से नहर के किनारे पोल गाड़ कर तार खींचने का काम किया जा रहा है. उम्मीद है कि अगले दो से तीन महीने में यह रूट एक वैकल्पिक रास्ता देगा और दोनों जगह की बिजली नहीं कटेगी. विद्युत विभाग के शुभम कुमार ने बताया कि इस वैकल्पिक रूट से किसी भी मौसम में निर्बाध बिजली की आपूर्ति बहाल की जा सकेगी. लगभग 14 से 15 किलोमीटर तक पोल और तार बिछाने का काम चल रहा है. बरसात के मौसम में जब 33 केवीए में गड़बड़ी होती है, उस समय कई घंटे बिजली बाधित हो जाती थी. अब ऐसी समस्या भविष्य में नहीं होगी. बिजली विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस पूरे रूट में कई जगहों पर अंडरग्राउंड व्यवस्था की गयी है, जो अपने आप में इलाके के लिए नया प्रयोग है. पूर्व विधायक इं ललन कुमार ने बताया कि उनके कार्यकाल में बिजली के क्षेत्र में सरकार की ओर से काफी काम हुआ. इस रूट की परिकल्पना कर विभाग ने काफी बढ़िया काम किया है. उम्मीद है आने वाले दिनों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं को मिल सकेगी. स्थानीय राजेंद्र यादव ने बताया कि हम लोगों का वर्षों पुराना सपना अब पूरा हो रहा है. मदन तिवारी और सुनील तिवारी ने कहा कि हम लोग काफी खुश हैं और सरकार का धन्यवाद करते हैं.
अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने बाइक छीनी
कहलगांव रसलपुर थाना क्षेत्र के निर्माणधीन मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन पर शनिवार की रात्रि तीन अज्ञात बाइक सवार हथियार बंद युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर बाइक छीन ली. घटना के बाद पीड़ित युवक हरचंदपुर के जयदेव कुमार ने रसलपुर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है आवेदन में कहा है कि बांका से घर लौटने के क्रम में एकचारी फोरलेन के समीप पुल से 300 मीटर की दूरी पर तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उनके साथ मारपीट कर बाइक छीन ली. बाइक नहीं देने पर युवकों ने हवाई फायरिंग कर गोली मारने की धमकी दी. रशलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

