11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आत्महत्या मामले में यूडी केस दर्ज

शिवशक्ति स्वीट्स के मालिक निर्मल शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा के आत्महत्या मामले में कोतवाली थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.

शिवशक्ति स्वीट्स के मालिक निर्मल शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा के आत्महत्या मामले में कोतवाली थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. युवक की असामयिक मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. परिजनों ने भी राजेश के डिप्रेशन में रहने की जानकारी दी है, जिसकी पुष्टि सुसाइड नोट से भी होती है. पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था, जिससे पता चलता है कि पत्नी से तलाक हो जाने और इस बीच भाई की मृत्यु हो जाने के बाद से ही राजेश काफी अलग-थलग रहने लगा था. वह अपने दोस्तों से भी कट गया था. पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से घटना स्थल से साक्ष्यों को एकत्रित किया है. मामले में किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पुलिस को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

भाजपा नेत्री से छिनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज

मारवाड़ी पाठशाला के सामने डॉ राजेंद्र प्रसाद रोड पर रविवार को मुंदीचक निवासी भाजपा नेत्री अंजना प्रकाश से चेन छिनतई के मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में दर्ज की गयी है. भाजपा नेत्री ने पुलिस को बताया है कि मोटरसाइकिल पर सवार हो कर दो लड़के पीछे से आये और उसके गले से सोने के चेन की खींच लिया. बाइकर घंटाघर की ओर तेजगति से फरार हो गये. भाजपा नेत्री ने बताया है कि चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी. इधर जोगसर थाना पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को घटना स्थल के पास पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

बिजली का तार चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार

जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मोहल्ले से बिजली का तार चोरी करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में राजू और मो मोइन है. जानकारी मिली है कि रविवार की रात्रि में आशीष कुमार के घर से बिजली तार की चोरी हो गयी थी. आशीष ने मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले राजू को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में राजू की निशानदेही पर पुलिस ने मो मोइन को गिरफ्तार किया. मोइन के पास से बिजली के तार की बरामदगी की गयी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजू ने तार की चोरी कर मोइन को बेच दिया था. मामले की छानबीन की जा रही है. जबकि दोनों आरोपितों को मंगलवार की सुबह न्यायालय में प्रस्तुत कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel