भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत जिला इंडोर स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया. उत्तराखंड की टीम का सिंगल व डबल्स में दबदबा रहा. अलग-अलग वर्ग में दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीते. जबकि बालिका सिंगल वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. बालक सिंगल वर्ग में उत्तराखंड के अंश नेगी ने उत्तराखंड के ही रिश्चल चंद को हराकर गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की तनु चंद्रा ने दिल्ली की ऋषिका नंदी को पराजित कर गोल्ड मेडल जीता. बालिका डबल्स में उत्तराखंड की गायत्री रावत व मनसा राव की जोड़ी ने तमिलनाडु की अनन्या अरुण व अंजना मणिकंदन को दो सेट में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. बालक डबल्स में आंध्रप्रदेश के चरन राम टिप्पाना व हरि कृष्णा की जोड़ी ने तमिलनाडु के विश्वजीत राज व निरंजान जीएन की जोड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीते. खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र ने बालक व बालिका के सिंगल वर्ग में विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. जबकि जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने बालिका व बालक डबल्स वर्ग के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, कंपीटिशन डायरेक्टर सहित साई के वरीय अधिकारी आदि मौजूद थे. दूसरी तरफ फाइनल मैच को लेकर स्टेडियम के अंदर व बाहर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.
टीम ने जीते पदक –
बालक सिंगल –
रिश्चल चंद उत्तराखंड – सिल्वर
बोब्बा अखिल रेड्डी तेलंगाना – कांस्य पदक बालिका सिंगल – तनु चंद्र छत्तीसगढ़ – गोल्डऋषिका नंदी दिल्ली – सिल्वर
अधीरा राजकुमार तमिलनाडु – कांस्य पदकबालिका डबल्स –
गायत्री रावत व मनसा राव उत्तराखंड – गोल्ड मेडल
अनन्या अरुण व अंजना मणिकंदन तमिलनाडु – सिल्वर मेडलश्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी महाराष्ट्र – कांस्य पदक
बालक डबल्स – चरन राम टिप्पाना व हरि कृष्णा आंध्रप्रदेश : गोल्डविश्वजीत राज व निरंजान जीएन तमिलनाडु : सिल्वर
ओम अतुल गवंडी व सर्वेश महेश यादव महाराष्ट्र : कांस्य पदकमैच देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक
प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचते थे. खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक-एक शॉट पर तालियां बजाते रहे. हालांकि, दर्शकों के बीच इस बात का मलाल था कि भागलपुर में नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन होने के बाद भी उनलोगों को शुरू से मैच देखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है