= यूपी के रायबरेली से ससुराल आया दामाद बाढ़ के पानी में डूबा= चंपानदी में स्नान करने के दौरान डूबा युवक
प्रतिनिधि, नाथनगर
शनिवार को नाथनगर थाना क्षेत्र के भूआलपुर, फतेहपुर स्थित ससुराल आये यूपी के रायबरेली थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ निवासी शिवम कुमार की डूबने से मौत हो गयी. मृतक के ससुरालवालों ने घटना की जानकारी तुरंत नाथनगर थाना को दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ससुराल के लोगों ने बताया कि बाढ़ की तेज धारा में मेहमान कैसे डूब गये कुछ पता ही नहीं चला. गांववालों ने बचाने की भी कोशिश की लेकिन उसे नहीं बचा पाये. मामले पर नाथनगर पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सीओ रजनीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आश्रित परिवार को आपदा के तहत मुआवजा राशि दी जाएगी.इधर, चंपानदी में नहाने आये हसनाबाद निवासी मो फिरदौस के बेटे शाहनवाज की तेज बहाव में डूबने से मौत हो गयी. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को ढूंढ कर बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

