– कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, इजराइल आदि देशों के विद्वान होंगे शामिल
संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर नेशनल कॉलेज में सात और आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन विज्ञान संकाय द्वारा किया जाएगा. सेमिनार का विषय इकोसिस्टम रेस्टोरेशन – चैलेंजेस एंड अपॉर्च्युनिटीज इन इंडियन पर्सपेक्टिव रहेगा. जानकारी दी गयी है कि सेमिनार का उद्देश्य भारतीय संदर्भ में पारिस्थितिकी तंत्र के पुनर्स्थापन से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श करना है. आयोजन में भारत समेत कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, इजराइल आदि देशों के वक्ता एवं प्रतिभागी हाइब्रिड मोड में जुड़ेंगे. आयोजन समिति में रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह, संयोजक के रूप में एवं डॉ. अम्बिका कुमार, डॉ. अमित किशोर सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. कुंदन कुमार तथा डॉ. गोलक कुमार मंडल आयोजन सचिव के रूप में कार्य करेंगे. प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और पारिस्थितिकी तंत्र के पुनर्स्थापन के महत्व को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन एवं आवश्यक जानकारी के लिए बीएन कॉलेज भागलपुर के ऑफिशियल वेबसाइट https://bncollegebgp.ac.in/ को विजिट किया जा सकता है.शिक्षक के वापसी की मांग को लेकर कुलपति को दिया आवेदन
भागलपुर. टीएमबीयू के इतिहास विभाग के शिक्षक कृष्ण कुमार मंडल के विभाग में वापसी की मांग को लेकर छात्राें, शोधार्थियों और छात्र नेताओं ने कुलपति को आवेदन दिया है. पूर्व विवि प्रतिनिधि और युवा राजद के प्रधान महासचिव कृष्ण बिहारी गर्ग, शाेधार्थी माे परवेज कुरैशी, प्रिया कुमारी, आदि ने आवेदन में कहा है कि शिक्षक को एक मामले में विवि की जांच कमेटी की अनुशंसा पर 15 फरवरी 2023 काे पीजी विभाग से तबादला कर जेपी काॅलेज नारायणपुर भेज दिया गया था. शिक्षक का दाेष यह था कि उन्हाेंने विभाग में वर्ग संचालन व कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई थी. कृष्ण कुमार मंडल ने तबादले पर राजभवन का दरवाजा खटखटाया. राजभवन से विवि काे तीन पत्र प्राप्त हुए लेकिन विवि स्तर पर दिया गया जवाब अब तक नहीं मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है