नवगछिया थाना की पुलिस ने 75 लाख रुपये के आधा किलो ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल मालदा की माही कुमारी, नवगछिया का गुंजन कुमार है. पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दोनों को महराज जी चौक से गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक महिला को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया. महिला माही के पर्स की तलाशी ली, तो लेडीज पर्स के सेलिब्रेशन वाले पैकेट में ब्राउन शुगर छिपा कर रखी थी. पुलिस ने ब्राउन शुगर मिलते ही महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला के साथ गुंजन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महिला ने पुलिस को बताया कि ब्राउन शूगर के साथ मालदा से बस से कटिहार आयी. कटिहार से नवगछिया पहुंची. नवगछिया में गुंजन से संपर्क किया. गुंजन के साथ टोटो से नवगछिया बाजार जा रही थी. इस दौरान दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ब्राउन शुगर की खेप रंगरा थाना के साहू टोला भवानीपुर में एक तस्कर को डिलीवर करना था. पुलिस ने महिला के पास से पर्स व तीन मोबाइल, युवक से एक मोबाइल बरामद किया है.नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस ने ब्राउन शुगर की यह दूसरी बड़ी खेप को पकड़ा है. नवगछिया पुलिस ने दो किलो ब्राउन शुगर के साथ तीन को गिरफ्तार किया था. 18 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवध असम ट्रेन से दो संदिग्ध महिला उतरी हैं. जो एक्सयूवी 300 गाड़ी से नवगछिया रही है. इस सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. बिहपुर थाना की टीम ने बिहपुर पावर सब स्टेशन के सामने वाहनों की जांच शुरू की. पुलिस ने तलाशी में दो किलो ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया था.
12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
जगदीशपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तगेपुर के रुपेश कुमार साह को 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर रुपेश साह को गिरफ्तार कर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

