ढोलबज्जा कदवा थाना की पुलिस ने बाबा बिशुराउत सेतु पर 234 लीटर शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित झारखंड के गोड्डा जिला महगामा मनियामोर का सौरभ कुमार, छोटू पासवान है. कदवा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप मधेपुरा की ओर जा रही है. कदवा थाना की पुलिस बाबा बिशुराउत सेतु पर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान स्काॅर्पियों जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया. स्काॅर्पियों में 26 कार्टून में 624 बोतल 375 एमएल इंपीरियल ब्लू 234 लीटर शराब बरामद हुई. पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया.
शराब, कट्टा व 4.2 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
घोघा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की देर रात छापेमारी कर देसी-विदेशी शराब, एक कट्टा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पन्नूचक गांव स्थित प्रभु मंडल पिता फोदारी मंडल के घर से शराब व मादक पदार्थ को लेकर छापेमारी की गयी. प्रभु मंडल के घर से विभिन्न ब्रांड की 10 बोतल विदेशी शराब, 12 बोतल मसालेदार देसी शराब और आठ लीटर महुवा शराब व गांजा 4.2 किलो के साथ एक कट्टा बरामद किया गया. प्रभु मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. अठगामा गांव में स्व गणेश मंडल के पुत्र विजय मंडल के घर छापेमारी कर छह बोतल विदेशी शराब के साथ विजय मंडल को गिरफ्तार किया गया है. उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
110 बोतल कोरेक्स के साथ गिरफ्तार
जगदीशपुर बाईपास थाना क्षेत्र के दोगच्छी से गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 110 बोतल कोरेक्स बरामद किया है. बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि दोगच्छी के मो हासिम के यहां से कोरेक्स बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है