नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान व समस्तीपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ की ओर से राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम ( बालक व बालिका ) के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दलसिंहसराय (समस्तीपुर) में 14 से 19 जनवरी तक किया जायेगा. जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव ने बताया कि मोतिहारी में संपन्न हुए 32वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर प्रशिक्षण शिविर के लिए 14 बालक व 14 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है. प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों को 14 जनवरी को सुबह 10 बजे तक प्रशिक्षण शिविर स्थल पर प्रशिक्षण के प्रभारी व जिला सचिव विनोद राय के पास रिपोर्ट करना है. बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम (बालक व बालिका) के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है. बालक वर्ग: छोटू कुमार, शशांक कुमार, आर्यन कुमार (बेगूसराय), गौरव कुमार, रौनक कुमार, अनिकेत कुमार (किलकारी), अमर कुमार (मधेपुरा), उज्ज्वल कुमार, हर्षित कुमार (सीवान), गौरव कुमार (लखीसराय), शुभम कुमार, सुमित कुमार (भागलपुर),आदर्श कुमार, आयुष राज (पूर्वी चंपारन).
बालिका वर्ग: रिया कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुहानी कुमारी (बाढ़),लक्ष्मी कुमारी (लखीसराय), माही कुमारी, माही कुमारी (बेगूसराय), शबनम खातून, आदिति कुमारी (पूर्वी चंपारन), सज्जनि कुमारी (भागलपुर), रौशनी कुमारी, कंचन कुमारी, खुशी कुमारी (किलकारी), अनुप्रिया (समस्तीपुर), मनीषा कुमारी (नवगछिया).
अकबरनगर राइडर और टाइटन ने जीत दर्ज की
अकबरनगर प्रीमियर लीग के सीजन -2 में खेले गये मुकाबलों में सोमवार को अकबरनगर राइडर और अकबरनगर टाइटन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. अकबरनगर राइडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकबरनगर चैलेंजर्स की टीम नौ विकेट पर 117 रन ही बना सकी. राइडर ने 68 रन से मुकाबला अपने नाम किया. दूसरे मुकाबले में अकबरनगर टाइटन और किंग इलेवन के बीच मैच खेला गया. किंग इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी टाइटन की टीम 7 विकेट खोकर 123 रन बनाने में सफल रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग इलेवन की टीम 9.4 ओवर में मात्र 46 रन पर ऑल आउट हो गई. अकबरनगर टाइटन ने मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीत लिया. मंगलवार को टूर्नामेंट के दो मुकाबले खेले जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

