14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढंग से चलिए…ट्रैफिक पुलिस नहीं है जो जाम हटायेगा

सावन की चौथी सोमवारी पर रविवार को कांवरिया रूट पर बाबा बासुकीनाथ जाने वालों की जबरदस्त भीड़ रही.

-कांवरियाें व सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की भीड़ सड़क से लेकर स्टेशन तक रही और संडे मनाते रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी -कांवरिया रूट पर नजर नहीं आयी पुलिस तो स्थानीय लोगों ने जाम नहीं लगने देने की पहल की -बड़ी पोस्टऑफिस से लेकर डिक्सन मोड़ तक सिर्फ दो ट्रैफिक जवान दिखे, लगते रहा जाम वरीय संवाददाता, भागलपुर साइड से चलिए…ढंग से गाड़ी चलाइए….देखिए कहीं जाम न लग जाए. टैफिक पुलिस है नहीं, जो जाम हटायेगा. जाम लगेगा, तो डाक बम समय से नहीं पहुंच पाएंगे अराध्य तक. कांवरिया रूट पर सेवा में जुटे स्थानीय लोग गाड़ी वालों को कुछ इस तरह से समझा रहे थे. दरअसल, सावन की चौथी सोमवारी पर रविवार को कांवरिया रूट पर बाबा बासुकीनाथ जाने वालों की जबरदस्त भीड़ रही. शहर में भी सिपाही भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं के चलते अभ्यर्थियों की भीड़ सड़क से लेकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक नजर आयी. जबकि, ट्रैफिक पुलिस कहीं-कहीं पर ही दिखी. कांवरिया रूट की बात करें, तो भीखनपुर, मुंदीचक, भोलानाथ पुल, शीतला स्थान चौक, मिरजानहाट रूट पर ट्रैफिक लोड रहने के बाद भी यहां ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी पर नहीं दिखायी दी. इस रूट पर हर थोड़ी-थोड़ी देर पर जाम लगता रहा. स्थानीय लोगों की पहल पर जाम हटता भी रहा लेकिन, किसी ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाना मुनासिब नहीं समझा गया था. कांवरियों और वाहनों को सबसे ज्यादा परेशानी भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक एवं शीतला स्थान चौक को पार करने में हुई. चौराहे से गुजरने वाली गाड़ियां रुक नहीं रही थी और इससे बचकर कांवरियों को निकलना पड़ रहा था. कांवरियों को हो रही असुविधा को देख दिन के दो बजे के बाद शीतला स्थान चौक पर होमगार्ड के जवान की ड्यूटी लगायी गयी. हालांकि, इससे खास फर्क नहीं पड़ा. बड़ी पोस्ट ऑफिस से डिक्सन मोड़ तक दिखायी दिये सिर्फ दो जवान खासकर बड़ी पोस्ट ऑफिस से लेकर डिक्सन मोड़ तक. इस रूट पर सिर्फ दो जगह पर दो ही ट्रैफिक पुलिस नजर आयी. इसमें एक भगत सिंह चौक, तो दूसरा डिक्सन मोड़ पर. जबकि, इस रूट पर तीन ऐसी जगह है, जो जाम का प्वाइंट है. बड़ी पोस्ट ऑफिस छुट्टी वाले दिन भी जाम रहता है. लेकिन, ट्रैफिक पुलिस की यहां ड्यूटी नहीं लगायी गयी थी. भगत सिंह चौक पर भी जाम लगते रहता है. डिक्सन मोड़ पर स्थिति रही खराब, झड़प तक हुई डिक्सन मोड़ पर सबसे ज्यादा खराब स्थिति रही. यह ऐसा प्वाइंट है कि आम दिनों में आधा दर्जन ट्रैफिक जवान के रहते हुए भी जाम लगता है और इसको हटाने में उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. संडे को सिर्फ एक जवान था. अकेले समुचित ढंग से ट्रैफिक नियंत्रित नहीं हो रहा था. उल्टा पुल पर ट्रैफिक पुलिस के रहते बना रहा ऑटो स्टैंड उल्टा पुल को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अधिकारियों का हर दांव उल्टा पड़ जा रहा है. जब कोशिश की, तभी तक पुल खाली दिखा. इसके बाद अधिकारियों को लौटते जाम लग जाता है. संडे को तो कुछ और ही स्थिति रही. ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में न सिर्फ जाम लगा, बल्कि पूरे दिन पुल पर ऑटो का जमावड़ा लगा रहा है. सिर्फ एक ट्रैफिक पुलिस जवान दिखा, वह भी नवनिर्मित ट्रैफिक पोस्ट के अंदर. यहां भी राहगीर परेशान रहे. कोट… संडे को ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी नहीं रहती है. कांविरयों व परीक्षा को लेकर ड्यूटी लगायी गयी थी. काफी संख्या में ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी सुलतानगंज में भी लगी है. सड़कों पर भीड़ जरूरी रही लेकिन, जाम नहीं रहा. अलीगंज में एक कार्यक्रम को लेकर जाम दिखा तो वहां के थाने को इस पर नजर रखने कहा गया. ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी जाम वाले प्वाइंट पर थी. आशीष कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel