Traffic Challan: बिहार के भागलपुर शहर में 15 सितंबर के बाद बिना सीट बेल्ट और मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने पर कैमरे से ही आपका चालान काटा जाएगा. इसके लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को एक्टिव करने की प्रक्रिया तेज है. इसके लिए यातायात पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा. वहीं, लहरिया कट और ओवर स्पीड पर भी विशेष नजर रखी जाएगी.
नगर आयुक्त ने भेजा पत्र
मिली जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त ने सभी तरह के चालान को एक्टिव करने के लिए यातायात पुलिस को पत्र भेजा है. जिसके बाद यातायात पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर की तरफ से लगाए गए कैमरे और ट्रैफिक लाइट को एक्टिव करने का निर्देश दिया है. इसके तहत अब सिग्नल जंप करने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, जेबरा क्रासिंग पर गाड़ी लगाने, ओवर स्पीड गाड़ी चलाने, गाड़ी चलाते समय धूम्रपान या मोबाइल से बात करने समेत अन्य चीजों को शामिल किया गया है.
चलेगा जागरुकता अभियान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के चौक-चौराहों पर अच्छे तरीके से स्टाप लाइन, जैबरा क्रॉसिंग आदि को उभारने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा जा रहा है. इसके अलावा बहुत जल्द इसको लेकर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को जागरूक करने का भी काम शुरू होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस पर रहेगी सख्त नजर
बता दें कि सभी तरह के चालान सिस्टम शुरू करने के साथ लहरिया कट और ओवर स्पीड चलाने वाले पर सख्ती से नजर रखी जाएगी. स्मार्ट सिटी के माध्यम से स्पीड डेडीकेटर्स लगाए गए हैं जिसे एक्टिव करने का निर्देश दिया गया है. रोड की गति सीमा को संबंधित विभाग से उस सड़क पर स्पीड लिमिट साइन बोर्ड भी लगावाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में जमीन दाखिल-खारिज को लेकर नया अपडेट, जानिए विभाग की तैयारी

