जगदीशपुर- सन्हौला मुख्य मार्ग महागामा मोड़ के निकट एक ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया. तीनों जख्मी की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के सुजाल कोरामा गांव के दिनेश लाल मंडल, उनकी पत्नी सविता देवी तथा पुत्री जूही कुमारी के रूप में हुई. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. तीनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी सविता देवी और जूही की हालत गंभीर है. घटना के बाद गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा. ट्रैक्टर जब्त कर थाना ले गयी.
सड़क दुर्घटना में दो घायल
घोघा थाना क्षेत्र के एनएच-80 पर अनियंत्रित बाइक सवार के गिरने से दो लोग घायल हो गये. घायलों में घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर का सिंटू कुमार मंडल व विनोद मालाकार शामिल है. दोनों घायलों का स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में प्राथमिक उपचार कराया.पीरपैंती में सड़क दुर्घटना से युवक घायल
पीरपैंती टड़वा मोड के समीप दो बाइक आपस में टकरा गयी. पीरपैंती बाजार के मो सज़िम का पुत्र मो अफसर बुरी तरह घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घायल को उठा कर पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक डॉ नीरज कुमार ने बताया कि घायल के सिर में गहरी चोट है. गंभीर स्थिति देख मायागंज रेफर कर दिया.सीमेंट लदा ट्रैक्टर दुकान में घुसा, दुकान क्षतिग्रस्त
सुलतानगंज पैन गांव समीप एक सीमेंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक दुकान में प्रवेश कर गया, जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सीमेंट से लदा ट्रैक्टर भागलपुर से सुलतानगंज जा रहा था, तभी अचानक पैन गांव समीप अनियंत्रित होकर नवनिर्माणधीन नाला पार कर मृत्युंजय यादव की दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के समय सड़क पर आवाजाही नहीं थी, नहीं तो बड़ी घटना की संभावना थी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है. पुत्री के अपहरण का केस दर्जसुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. आवेदन में बताया कि एक मार्च को पुत्री आवश्यक सामान खरीदने के लिए अकबरनगर गयी थी. जो अचानक गुम हो गयी. दो मार्च को शाम 5:00 बजे बेटी ने फोन कर बताया कि दो-तीन अज्ञात लोग मेरा मुंह दबा कर मुझे उठा लिया है. सुनसान जगह पर रखा है. पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है