17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सुलतानगंज स्टेशन पर बनेगी ट्रैक मशीन साइडिंग

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रैक मशीन साइडिंग के निर्माण से रेलवे को रखरखाव व्यवस्था को नयी मजबूती मिलने जा रही है

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रैक मशीन साइडिंग के निर्माण से रेलवे को रखरखाव व्यवस्था को नयी मजबूती मिलने जा रही है. निर्माण कार्य सुलतानगंज स्टेशन के पश्चिम छोर की ओर होगा. कार्य पूरा होते ही ट्रैक मशीनों के संचालन, मरम्मत और रखरखाव में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा. रेलवे सूत्रों के अनुसार योजना के तहत सुलतानगंज में ट्रैक मशीन रखरखाव के लिए लगभग 300 मीटर लंबी नयी लाइन का निर्माण किया जायेगा. करीब 20 से 25 मीटर चौड़ाई में भवन सहित अन्य आवश्यक संरचना बनायी जायेगी. साइडिंग के बन जाने से ट्रैक की कमी की स्थिति में मशीनों को अलग स्थान पर ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी.

12 माह में काम पूरा करने का लक्ष्यविभाग से जुड़े कर्मियों के अनुसार साइडिंग निर्माण के बाद पैच-अप, ग्राइंडिंग समेत पटरियों पर होने वाले मरम्मत कार्य तेजी से पूरे किये जा सकेंगे. इससे ट्रेनों की गति प्रभावित होने की संभावना कम होगी और यात्रियों को अधिक सुरक्षित व सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा. जानकारी के अनुसार कल्याणपुर, अकबरनगर और सुलतानगंज इन तीन स्टेशनों पर ट्रैक मशीन साइडिंग का निर्माण प्रस्तावित है. इस परियोजना पर कुल तीन करोड़ सात लाख 98 हजार 493 रुपये की लागत आयेगी. कार्य शुरू होने के 12 महीने में इसे पूरा करना है. मालदा मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी निर्माण कार्य पर नजर बनाये हैं. संवेदक को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं.

पंचायत में विकास कार्य के लिए पंचायत ग्राम सभा का आयोजन

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के भुड़िया महियामा पंचायत का विकास को लेकर बुधवार को नव निर्मित पंचायत सरकार भवन में पंचायत ग्राम सभा पंचायत के मुखिया मुन्ना मंडल की अध्यक्षता में हुई. आम सभा में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच पंचायत सचिव संजीव कुमार ने पंचायत में होने वाली विकास के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की और बताया कि जो कार्य के लिए प्रखंड का चक्कर लगाते थे अब विकास संबंधी सारा कार्य पंचायत सरकार भवन में ही होगा. आरटीपीएस काउंटर से जाति, आय, निवास, पेंशन सहित सभी तरह के कार्यों का निष्पादन होगा, पंचायत में आवास योजना में बिचौलिया से बचने की बात कही. पंचयात के मुखिया मुन्ना मंडल ने जनता से अपील की और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1400 से अधिक परिवारों का चयन किया गया है. लगभग सभी लाभुकों का जियो टेकिंग किया जा चुका है. पंचायत में बिचौलिया कार्य कर रहा है इससे बचे और किसी भी तरह की समस्या हो तो इसकी सूचना हमें तुरंत दे. आम सभा में पंचायत सचिव संजीव कुमार, सरपंच प्रतिनिधि पवन मंडल, छोटू साह, नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री आवास सहायक सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel