13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: कल होगी भव्य तिरंगा यात्रा, तैयारी को लेकर भाजपा ने की बैठक

सर्किट हाउस में सोमवार को भाजपा जिला इकाई की बैठक हुई.

संवाददाता, भागलपुर

सर्किट हाउस में सोमवार को भाजपा जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की. बैठक में 13 अगस्त को आयोजित होने वाली भव्य तिरंगा यात्रा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई.जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रभाव से इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दें. उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा देशभक्ति का प्रतीक है और इसमें भागलपुरवासियों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. तिरंगा यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज़ हुसैन, बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह और प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर शामिल होंगे. यात्रा जिला स्कूल मैदान से शुरू होकर नागरमल, भामशाह चौक, स्टेशन चौक, लोहिया पुल, अजंता सिनेमा, घंटाघर होते हुए पुनः जिला स्कूल मैदान में समाप्त होगी.बैठक में जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गयीं. 12 से 15 अगस्त तक शक्ति केंद्रों पर तिरंगा यात्रा, 13 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों पर स्वच्छता अभियान और नमन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. बैठक में पूर्व अध्यक्ष अभय वर्मन, रोहित पांडे, राजीव मुन्ना, आलोक सिंह बंटू, राजकिशोर गुप्ता, योगेश पांडे, उमाशंकर, नितेश सिंह, प्रणव दास, राजेश टंडन, प्राणिक वाजपेयी, रोशन सिंह, बुद्धिनाथ कुशवाहा, देवब्रत घोष, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष पांडे, चंदन पांडे, सुनीता गोस्वामी, नंदकिशोर हरि, ओमप्रकाश मंडल, आशीष सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, सोमनाथ शर्मा, उमाभूषण तांती, हेमंत शर्मा, रुपेश सिंह, ठाकुर मोहित सिंह, संजीव गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel