13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur New: आज आठ केंद्रों पर होगी सहायक पद की प्रारंभिक लिखित परीक्षा

जिलाधिकारी ने बैठक में दिये निर्देश, 11 बजे के बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पर रोक

—जिलाधिकारी ने बैठक में दिये निर्देश, 11 बजे के बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पर रोक

उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर

क्षेत्र सहायक पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार को शहरी क्षेत्र के आठ केंद्रों पर 12:00 से 02:15 बजे तक होगा. इसे लेकर समीक्षा भवन में शनिवार को जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. सभी केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों को डीएम ने कहा कि प्रतिनियुक्त वीक्षकों के साथ सुबह 08:00 बजे से अपने केंद्र पर अनिवार्य रूप से पहुंच जायेंगे. शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन करायेंगे. सभी परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र व फोटो पहचानपत्र की जांच के बाद 09.00 से 11.00 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति देंगे. 11:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

वीक्षक व केंद्राधीक्षकों को देना होगा उनके किसी संबंधी के सेंटर पर शामिल नहीं होने का घोषणा पत्र

केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक व वीक्षक इस आशय का घोषणा पत्र देंगे कि उनके कोई संबंधी इस परीक्षा केंद्र में शामिल नहीं हो रहे हैं. सभी अभ्यर्थी अपना ई-एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करायेंगे. जिनके नाम व पिता के नाम में विसंगति है, उनका औपबंधिक प्रवेश पत्र आयोग द्वारा निर्गत किया गया है. वैसे अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र दो प्रतियों में डाउनलोड करने के बाद प्रवेश पत्र में अंकित त्रुटि के नीचे दिये गये खाली स्थान में मैट्रिक या समकक्ष के प्रमाणपत्र में अंकित विवरणी के आधार पर सही विवरणी अंकित कर प्रवेश पत्र को निश्चित रूप से राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित कराते हुए एक प्रति फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की तिथि को जमा करेंगे.

परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी होगी. परीक्षा हॉल में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं दी जायेगी. विशेष परिस्थिति में यदि परीक्षार्थी के साथ कोई अभिभावक नहीं है और उसके पास मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, तो उसे स्वीच ऑफ मोड में केंद्र के बाहर अलग रखवाना सुनिश्चित करेंगे. केंद्राधीक्षक व वीक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रखेंगे.हाफ शर्ट, पैंट व चप्पल में रहेंगे परीक्षार्थीप्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी हाफ-शर्ट, पैंट व चप्पल पहन कर प्रवेश करेंगे. यदि वे जूता पहन कर आते हैं, तो परीक्षा केंद्र के बाहर जूता व मौजा खोलकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. परीक्षा समाप्ति और ओएमआर शीट जमा करने के बाद ही बाहर जाने की अनुमति प्रदान करेंगे. दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए भूतल पर अलग से बैठने की व्यवस्था करेंगे. दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को 45 मिनट अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel