उच्च शिक्षा विभाग की टीएमबीयू प्रशासन से साथ पटना में 15 नवंबर को बैठक होगी. जानकारी मिली है कि बैठक में कुल 20 बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा. जानकारी मिली है कि बैठक में कोर्ट केस, विधान मंडलीय मामले के प्रतिवेदन, संबंधन के लिए प्राप्त प्रस्तावों में स्पष्टता, नव नियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के संबंधित जांच समय पर पूर्ण करना, अंतरविश्वविद्यालय समन्वय, परीक्षा कैलेंडर, शैक्षणिक कैलेंडर, समर्थ माड्यूल के पूर्ण रूप लागू करने, एबीसी के माध्यम से विद्यार्थियों के परीक्षाफल को क्रेडिट मैपिंग के साथ-साथ डीजी लॉकर आदि मामलों पर विमर्श किया जायेगा और इससे संबंधित निर्णय लिये जायेंगे.
नामांकन मामले में डीएसडब्ल्यू ने एसएम कॉलेज से मांगा जवाब
एसएम कॉलेज में आरक्षण रोस्टर के अनुसार पीजी सेमेस्टर वन में नामांकन नहीं लेने के मामले को विवि प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कुलपति के आदेश पर डीएसडब्ल्यू डॉ अर्चना साह कॉलेज से पूरे मामले में जवाब मांगा है. पत्र में कॉलेज प्राचार्य से कहा गया है कि वे नामांकन मामले में लगे विभिन्न आरोपों और स्थितियों की समीक्षा कर लें. इसके बाद सभी बिंदुओं पर तीन दिनों के भीतर जवाब दें. विवि पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करायेगी. इसके बाद जरूरी प्रक्रिया होगी.पहचान पत्र नहीं मिलने पर डीएसडब्ल्यू से की शिकायत
पहचान पत्र नहीं मिलने की शिकायत को लेकर पीजी के कुछ विद्यार्थी शुक्रवार को डीएसडब्ल्यू डॉ अर्चना साह से मिलने पहुंचे. शिकायत पर डीएसडब्लयू ने छात्र सेवा केंद्र के एक कर्मी को बुलाकर सारी जानकारी ली. उसने जब पूरी बात बतायी तो डॉ साह ने कहा कि सारे प्रस्ताव फिर से नये सिरे से बनाकर इंचार्ज के माध्यम से आगे बढ़ाएं. विद्यार्थियों को पहचान पत्र होना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर जरूरी प्रक्रिया करायी जायेगी. मालूम हो कि पीजी विभागों में सिर्फ मौजूदा सत्र ही नहीं वरन पिछले सत्रों के विद्यार्थियों को भी पहचान पत्र नहीं मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

