शिक्षकों की रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के द्वारा निपुण बिहार टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में शिक्षक अपनी शिक्षण सामग्री (टीएलएम) निर्माण प्रदर्शित करेंगे. विभाग ने इसे राज्यभर में चार चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया है. निदेशक, प्राथमिक शिक्षा सह निपुण बिहार मिशन की ओर से सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार स्कूल कांपलेक्स स्तर का मेला 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद प्रखंड स्तरीय मेला 16 दिसंबर से 15 जनवरी, जिला स्तर पर आयोजन 16 से 31 जनवरी व राज्य स्तरीय मेला 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगा. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को मेला आयोजन की तैयारी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

