सुलतानगंज विभिन्न संकुलों में सोमवार को टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का आयोजन किया गया. उमावि मिरहट्टी में आयोजित टीएलएम मेला का उद्घाटन जिप सदस्य अरुण कुमार दास ने किया. उन्होंने बच्चों को टीएलएम से पठन-पाठन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नवाचार आधारित शिक्षा से बच्चों की रचनात्मक क्षमता विकसित होती है.
समन्वयक दयानंद दास ने बताया कि मेले में आठ विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विभिन्न विषयों पर लगाये गये स्टॉल में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के परिणाम में विज्ञान एवं नवाचार वर्ग में मध्य विद्यालय मिरहट्टी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) वर्ग में मवि गंगटी तथा क्वांटम युग विषय में उच्च माध्यमिक विद्यालय मिरहट्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एचएम रश्मि कुमारी, प्रभाकर कुमार, दयानंद दास, अमरेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण
सुलतानगंज बाल विकास परियोजना की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को योग्य लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया गया. सेविकाओं ने पोषक क्षेत्र के लाभुकों का एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) से सत्यापन करने के उपरांत सरकारी नियमों व निर्धारित मापदंडों के अनुसार राशन वितरित किया गया. यह टेक होम राशन गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को दिया गया. वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी व सुचारू बनाने के लिए संबंधित अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भ्रमणशील रहीं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.अधिकारियों ने सेविकाओं को निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभुकों को समय पर व गुणवत्ता युक्त पोषण सामग्री उपलब्ध कराया जाए, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार हो सके.नाला जाम से जलजमाव, नप ने दिया समाधान का आश्वासन
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 14 स्थित राहुल नगर में नाला उड़ाही नहीं होने से स्थानीय लोगों को जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. नाला भर जाने से सुबह और शाम जल-नल योजना का पानी चलने पर सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की नियमित सफाई नहीं होने से उसमें गंदगी जमा हो गयी है. परिणामस्वरूप नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैल रहा है, जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद मुख्य पार्षद व ईओ ने बताया कि समस्या को गंभीरता से लिया गया है. मंगलवार को नाला उड़ाही करा कर जल जमाव की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. स्थानीय लोगों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए नियमित नाला सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या उत्पन्न न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

