21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news स्कूलों में लगाया गया टीएलएम मेला

बिहपुर नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय, झंडापुर में बुधवार को संकुलस्तरीय टीएलएम मेला आयोजित हुआ.

बिहपुर नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय, झंडापुर में बुधवार को संकुलस्तरीय टीएलएम मेला आयोजित हुआ. मेले का संचालन संकुल संचालक सह प्रधानाचार्य मो नौशाद आलम व संकुल समन्वयक राजीव नयन की अध्यक्षता में हुई. मौके पर संकुलस्तरीय विभिन्न प्रतिभागी स्कूलों की ओर से विज्ञान, पर्यावरण व गणित विषय पर टीएलएम प्रस्तुत किया.

कांति नरेश कन्या मवि चकप्यारे ने प्रथम, प्रावि झंडापुर ने द्वितीय व प्रावि बीएमसी मकतब चकप्यारे ने तीसरा स्थान हासिल किया. मेले में मवि चौधरी टोला झंडापुर, प्रावि बीएमसी मकतब चकप्यारे, कन्या मवि चकप्यारे, प्रावि झंडापुर व मवि झंडापुर के प्रभारी क्रमश: रेणू कुमारी, अमित झा, निशा कुमारी, मो मनोब्बर रजा मुन्ना व राजीव नयन सक्रिय रहे.मेले के सुचारू संचालन में शिक्षक मुरारी कुमार, संदीप कुमार, विजय कुमार, सुचिता कुमारी, गोपाल कुमार, मौसम कुमारी, निहारिका कुमारी, मोशर्रत शमीम व घनश्याम कुमार समेत प्लस टू स्कूल झंडापुर समेत अन्य संकुल अंतर्गत अन्य स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रियता नजर आयी.

सादीपुर में 24 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य शक्ति महायज्ञ का समापन

पीरपैंती सादीपुर गांव में चल रहे चार दिवसीय 24 कुण्डीय राष्ट्रीय शौर्य शक्ति महायज्ञ का आज भव्य पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया. भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुए इस महायज्ञ ने क्षेत्र में अध्यात्म और सामाजिक समरसता की एक नयी मिसाल कायम की है. सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम इस क्षेत्र में पहली बार था जब किसी गायत्री यज्ञ में समाज के सभी वर्गों और जातियों के लोगों ने एक साथ बैठकर यज्ञ मेंं भगवान को आहुतियां दीं. शांतिकुंज, हरिद्वार से आए टोली नायक श्री राम तपस्या जी ने यज्ञ कर्मकांड संपन्न कराने के साथ-साथ समाज को एक नयी दिशा दी. उन्होंने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि समाज से छुआछूत और नारी के साथ भेदभाव को जड़ से समाप्त करना होगा तभी राष्ट्र सशक्त बनेगा.उनके इन विचारों का समाज के लोगों पर गहरा और अनुकूल प्रभाव पड़ा और हर तरफ यज्ञ के ज्ञान संदेशों की चर्चा रही. यज्ञ के दौरान संध्याकालीन भव्य दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. मौके पर पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान ने कहा कि मैं स्वयं सत्य के मार्ग का अनुसरण करता हूं और समाज के हर व्यक्ति को सत्य और न्याय के पथ पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. प्रतिदिन श्रद्धालुओं ने हवन के बाद अन्नपूर्णा भोजनालय में प्रसाद ग्रहण किया और प्रवचन पंडाल से ज्ञान की गंगा में डुबकी लगा कर अपने घर लौटे. आयोजक मंडल का आभार यह विशाल आयोजन सरस्वती रंजन की कुशल अगुवाई और सादीपुर के समस्त ग्रामवासियों के तन-मन-धन के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. ग्रामीणों की एकता ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel