15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. गंगा स्नान के साथ तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला का शुभारंभ आज से

कार्तिक पूर्णिमा बुधवार को है. इस अवसर पर कई जगहों पर भव्य आयोजन होंगे.

कार्तिक पूर्णिमा बुधवार को है. इस अवसर पर कई जगहों पर भव्य आयोजन होंगे. सबौर प्रखंड के बाबूपुर मोड़ एनएच 80 के किनारे भगवान कार्तिक के मंदिर में मूर्ति स्थापित कर, पूजा-अर्चना की जायेगी. गंगा स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी. साथ ही इस अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है. प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भगवान कार्तिक जी, गणेश जी, शिव जी एवं माता पार्वती जी, सरस्वती जी, लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है. मान्यता यह है कि कार्तिक मास में गंगा स्नान कर कोई व्यक्ति सच्ची नियम निष्ठा से पूजा अर्चना करता है तो उनकी मनोकामना भगवान कार्तिक अवश्य पूरी करते हैं. यहां भगवान कार्तिक को सभी लोग गंगा स्नान कर धान से बना हुआ लड्डू अर्पित करते हैं. मेला समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप कांत आजाद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बाबूपुर मोड़ में ग्राम पंचायत बरारी और रजंदीपुर के ग्रामीणों के सहयोग से तीन दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. मेले में सभी दुकान सज कर तैयार हैं. बच्चों के मनोरंजन के लिये मेले में झूला, तारामांछी भी लगाया गया है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन न्यूरो विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार एवं नगर पंचायत सबौर के अध्यक्ष दीपशिखानंद परिणा करेंगे. बुधवार को धार्मिक नाटक परशुराम की प्रस्तुति की जायेगी. इस नाटक में स्थानीय कलाकारों की भूमिका रहेगी. मेला के आयोजन में मेला समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, उपाध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, सचिव मनीष कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष रामचंद्र राज, पीके यादव एवं ग्रामीण युवा व बुजुर्ग सभी सहयोग कर रहे हैं. यहां मेला देखने के लिए आसपास के अनेक ग्रामीण पहुंचते हैं. सबौर, फतेहपुर, मनसापुर, भिट्ठी, मिर्जापुर, चंधेरी, घोषपुर, फरका, इंग्लिश, लैलख, ममलखा, शंकरपुर, कुरपट, बैजलपुर, बैजनाथपुर, परघड़ी, अलंग आदि गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel