प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन 24 फरवरी को लेकर मंगलवार को नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू के आवास पर एनडीए की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि सचेतक सह दरभंगा विधायक संजय सरावगी, विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह, नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अरुण चौधरी, विजय कुमार सिंह ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार सहित एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
सुलतानगंज जोर-शोर से चल रही तैयारी
बैठक में सभी अतिथियों का एनडीए कार्यकर्ताओं ने बुके व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. पीएम आगमन को लेकर आमंत्रण पत्र विमोचन के बाद आमंत्रण पत्र सभी के बीच वितरण की समीक्षा करते बताया कि कार्यकर्ता तैयारी व मेहनत में कोई कमी नहीं करें. मुख्य सचेतक सह दरभंगा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि 24 फरवरी को विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन भागलपुर में हो रहा है. सभा के लिए सिर्फ एनडीए कार्यकर्ता को जनता को जागरूक करने की जरूरत है. प्रातः प्रभात फेरी निकाल कर जनता में आमंत्रण पत्र का वितरण करें. महिला कार्यकर्ताओं को उत्सव मनाते अपने हाथों में नमो मेहंदी लगा कर वातावरण बनाये. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त भागलपुर से जारी करेंगे. यह योजना किसानों के जीवन को बेहतर बनाने व उनकी वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. दरभंगा विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान हवाई अड्डा मैदान से सुलतानगंज में नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा का बड़ी सौगात दे सकते हैं.सुलतानगंज में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनेगा. एनडीए सरकार हर वर्ग का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कहा कि पार्टी के निर्देश का पालन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफल को लेकर विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता व किसान पहुंचेंगे. नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. इसके लिए तैयारी दिन रात चल रही है. मौके पर काफी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है