सड़क किनारे फुटकर दुकानदारों के अतिक्रमण करने व वाहन चालकों के अपने वाहनों को सड़क पर ही लगाने से सोमवार की शाम भीषण जाम लग गया. जाम से आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पडा. जाम का दूसरा कारण टोटो चालकों का जहां-तहां रोक सवारी उठाना भी है. शहर के बीचो बीच बैंक होने से लोग अपने वाहनों को सड़क या सड़क किनारे लगाकर चले जाते है, जिससे दोनों ओर भारी वाहनों के प्रवेश से जाम लग जा रहा है. संध्या के समय आम लोग बाजार करने निकलते हैं. जाम को देखकर लोग अपने इरादे बदल कर घर चले जाते हैं. कहलगांव में जाम लगना आम हो गया है. जाम हटाने के लिए कोई पुलिस नहीं दिखाई दी.
छात्रा की खुदकुशी मामले में किसी ने नहीं दिया आवेदन
गोराडीहथाना क्षेत्र के चंबाचक गांव में रविवार को 10वीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली थी. मृत छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. अभी तक गोराडीह थाना में किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. छात्रा की मौसी ने रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर छात्रा की सौतेली मां पर हत्या करने का आरोप लगा रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में छात्रा की सौतेली मां का कोई दोष नहीं है. छात्रा ने मामूली कहा सुनने के बाद सौतेली मां की गैर मौजूदगी में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल की जायेगी.नशा खुरानी का शिकार युवक एकचारी स्टेशन पर मिला
जयनगर हावड़ा ट्रेन से सोमवार की सुबह आरपीएफ को एकचारी स्टेशन पर नशा खुरानी गिरोह के शिकार एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला. आरपीएफ ने उक्त व्यक्ति को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. उक्त व्यक्ति को दोपहर बाद होश आ गया है. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर भावेश कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान मोतिहारी जिला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सत्यदेव राव का पुत्र चंदन कुमार (35) के रूप में हुई है. आरपीएफ ने उक्त व्यक्ति के पिता को सूचित कर दिया है. मंगलवार की सुबह वह कहलगांव पहुंच जायेंगे. आरपीएफ सूत्रों के अनुसार वह घर से पुणे काम करने जाने के लिए निकला था. उसका मोबाइल और बैग उसके पास से बरामद हुआ है. कोई सामान गायब नहीं है. उक्त व्यक्ति के पूरे होश में आने और परिजनों के आने पर स्पष्ट हो पायेगा कि वह एकचारी स्टेशन किस काम से आया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है