11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. राजनीति में बदलाव की बयार चल चुकी है : डॉ चक्रपाणि

बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि भागलपुर और नवगछिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया

बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि भागलपुर और नवगछिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि बिहार की राजनीति में बदलाव की बयार चल चुकी है. यह समर्थन साफ संकेत देता है कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनने की राह पर हैं. शनिवार को नवगछिया के मकंदपुर चौक सहित कई जगहों पर सुबह से ही हजारों की संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता और आम लोग जुटे. जगह-जगह नेताओं का स्वागत कर लोगों ने यात्रा का हौसला बढ़ाया. इस दौरान आम जनता का गुस्सा साफ तौर पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों के खिलाफ नजर आया. यात्रा में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि वोट अधिकार का हनन हो रहा है. मताधिकार को कमजोर किया जा रहा है. भागलपुर और नवगछिया की जनता बाढ़ और कटाव की समस्या पर सरकार की लापरवाह व्यवस्था से आक्रोशित नजर आयी. वहीं, जिले में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर भी लोग खुलकर नाराजगी जता रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel