15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू के शिक्षक डॉ केके मंडल के घर एक माह में दूसरी चोरी

टीएमबीयू परिसर के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में लगातार चोरी की घटना हो रही है, जिससे यहां रहने वाले शिक्षकों में दहशत है.

टीएमबीयू परिसर के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में लगातार चोरी की घटना हो रही है, जिससे यहां रहने वाले शिक्षकों में दहशत है. दरअसल, कॉलोनी के सरकारी आवास में रहने वाले विवि के शिक्षक डॉ केके मंडल के यहां अगस्त में दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. 14 अगस्त की रात में चोरों ने घर में रखे सामान की चोरी कर ली. इससे पहले आठ अगस्त को घर से 30 हजार रुपये की चोरी हुई थी. इस बाबत शिक्षक डॉ केके मंडल ने विवि थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि विवि परिसर सहित लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में बाढ़ का पानी कमर तक फैल गया था. इस बाबत शिक्षक अपने परिवार के साथ एक होटल में सप्ताह भर से रह रहे थे.

शिक्षक ने बताया कि बाढ़ का पानी उतर गया है. 15 अगस्त को आवास पर रहने के लिए आये, तो देखा कि घर के मुख्य द्वार से लेकर सभी कमरा का ताला टूटा है. घर के सारे सामान बिखरा पड़ा था. एक कमरे का दरवाजा भी तोड़ दिया. कुछ सामान गायब मिले. कहा कि 14 अगस्त की रात में चोरी की घटना घटी है. उन्होंने कहा कि कॉलोनी में कई शिक्षक परिवार के साथ रहते हैं, लेकिन बार-बार मेरे ही घर में चोरी क्यों हो रही है. इससे पहले भी वर्ष 2021 में कॉलोनी में बाढ़ का पानी फैला था, उस समय भी चोरी हुई थी. उन्होंने बार-बार चोरी की वारदात को लेकर आशंका जाहिर की है कि कहीं कोई जान बुझ कर परेशान करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने थाना में दिये आवेदन में घटना की जांच करने की मांग की है.

बता दें कि इससे पहले 14 अगस्त को दोपहर में एमसीए विभाग से एसी का कंप्रेशर चोरी करते हुए एक चोर को विभाग के कर्मी ने रंगेहाथ पकड़ा था. उसे विवि थाना की पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को शुक्रवार को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel