टीएमबीयू परिसर के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में लगातार चोरी की घटना हो रही है, जिससे यहां रहने वाले शिक्षकों में दहशत है. दरअसल, कॉलोनी के सरकारी आवास में रहने वाले विवि के शिक्षक डॉ केके मंडल के यहां अगस्त में दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. 14 अगस्त की रात में चोरों ने घर में रखे सामान की चोरी कर ली. इससे पहले आठ अगस्त को घर से 30 हजार रुपये की चोरी हुई थी. इस बाबत शिक्षक डॉ केके मंडल ने विवि थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि विवि परिसर सहित लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में बाढ़ का पानी कमर तक फैल गया था. इस बाबत शिक्षक अपने परिवार के साथ एक होटल में सप्ताह भर से रह रहे थे.
बता दें कि इससे पहले 14 अगस्त को दोपहर में एमसीए विभाग से एसी का कंप्रेशर चोरी करते हुए एक चोर को विभाग के कर्मी ने रंगेहाथ पकड़ा था. उसे विवि थाना की पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को शुक्रवार को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

