26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरवदीपुर गांव में चोरी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

सरवदीपुर गांव के अनिल सिंह के घर शनिवार की देर रात हुई चोरी में संलिप्त चोर को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया

सरवदीपुर गांव के अनिल सिंह के घर शनिवार की देर रात हुई चोरी में संलिप्त चोर को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है. चाेर की निशान देही पर चोरी की गयी चार सोने की अंगूठी, चार मोबाईल, बंधन बैंक का एटीएम व 1520 रुपये बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आया चोर उसी गांव के धर्मेंद्र सिंह का पुत्र सत्यम सिंह है. कहलगांव थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि 25 अगस्त की देर रात अनिल कुमार सिंह पिता स्व सुखराज सिंह ने थाना में घर से सोने-चांदी का जेवरात, रुपये, तीन मोबाइल और एटीएम चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में घटनास्थल का डॉग स्क्वायड टीम, टेक्निकल टीम एवं अन्य माध्यम से आसूचना संकलन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. अनुसंधान में संदिग्ध सत्यम सिंह पिता धर्मेन्द सिंह की संलिप्तता पायी गयी. उसे पटना से गिरफ्तार किया गया. उसके स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही पर चोरी गयी चार सोने की अंगूठी, खरीदार पंकज साह पिता स्व प्रीतम कुमार वार्ड 29 थाना जक्कनपुर जिला पटना के कृष्णा अलंकार ज्वेलरी शॉप से बरामद कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सत्यम सिंह अपने बयान में केवल चार स्मार्ट फोन, चार सोने की अंगूठी, एक बंधन बैंक एटीएम व चार-पांच हजार रुपये चोरी करने की बात स्वीकार की है. उक्त एटीएम से पांच हजार रुपये ऑनलाइन अपने खाते में ट्रॉसफर करने की बात बतायी. पुलिस ने बताया कि वादी अनिल कुमार सिंह की प्राथमिकी के अन्य बिंदुओं पर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है. छापेमारी दल में पुनि सह थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह, पुअनि आशुतोष कुमार, पुअनि विकास कुमार, पुअनि दुबे देवगुरु, पीटीसी 204 महानंद सिंह तथा जिला आसूचना ईकाई टीम व सशस्त्र बल शामिल थे. थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी मामले में गिरफ्तार सत्यम सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पॉक्सो एक्ट तथा शराब मामले में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें