15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. विवि सिंडिकेट की बैठक नहीं कर रहा, खामियाजा भुगत रहे अतिथि शिक्षक

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में अप्रैल में नियुक्त हुए अतिथि शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है.

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में अप्रैल में नियुक्त हुए अतिथि शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है. अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद के नेतृत्व में कई बार कुलसचिव रामाशीष पूर्वे से शिक्षक मिल चुके हैं. उनका कहना है कि हर बार आश्वासन मिला, लेकिन वेतन नहीं. अब नयी बात बतायी गयी कि सिंडिकेट और सीनेट की बैठक में इस बहाली को अप्रूवल मिलने के बाद ही वेतन प्राप्त हो सकता है. इस मामले पर शुक्रवार को कला केंद्र में हुई बैठक में अतिथि शिक्षकों ने सवाल उठाया कि विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक लगभग एक साल से नहीं हुई है. इसका खामियाजा शिक्षक क्यों भुगते. शिक्षकों का कहना था कि कई विश्वविद्यालय अपने आंतरिक स्रोत से भी अतिथि शिक्षकों को जरूरत के हिसाब से मानदेय देता रहा है. फिर टीएमबीयू में यह सुविधा क्यों नहीं. सिंडिकेट की बैठक में इतनी देरी क्यों हुईं, इस पर कोई संतोषप्रद उत्तर विश्वविद्यालय के पास नहीं है. सात माह बाद कुलपति ने कुलसचिव से इस बहाली में धांधली के आरोपों की जांच राजभवन के निर्देश पर करने की बात कही है. शिक्षकों को विश्वविद्यालय के आंतरिक मामलों से कोई मतलब नहीं है. लेकिन जब सवाल उनकी योग्यता पर उठाये जायेंगे, तो बोलना ही पड़ेगा. 37 महिला शिक्षक भी हैं परेशान शिक्षकों का कहना था कि लगभग 37 महिलाओं की भी बहाली हुई है, जो राज्य के विभिन्न जिलों से हैं. यहां किराये पर घर लेकर रह रहीं हैं. वह अपने वेतन के लिए रोजाना विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रही हैं. उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. नवंबर 2023 में नियुक्त अतिथि शिक्षकों का अब तक नवीनीकरण नहीं होने के मामले में भी आक्रोश व्यक्त किया गया. —————- …अब सड़क पर बैठने की तैयारी शिक्षकों ने कहा कि विवि ने जो परिस्थिति बना दी है, उसमें अब अतिथि शिक्षिकाएं भी वेतन निर्गत करने में देरी की वजह से सड़क पर बैठने के लिए तैयार हैं. इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व राजभवन से करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस मौके पर डॉ शशिमाला, डॉ किरण कुमारी, डॉ रानी रेणु, डॉ ज्योत्सना, डॉ चेतना, डॉ प्रज्ञाश्री, डॉ आकांक्षा माधुरी, डॉ ऋतु, डॉ दुर्गा कुमारी, डॉ सीमा सिंह, डॉ स्नेहा कुमारी, डॉ तुषार रंजन, डॉ अरुण कुमार, डॉ ललिंद्र यादव, डॉ अनंत यादव समेत कई अतिथि शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel