वरीय संवाददाता,भागलपुरपथ परिवहन निगम भागलपुर परिसर में पीएमवाइजीएस योजना के तहत बनने वाले सीएनजी पंप स्टेशन स्थल का मुख्यालय से आये डेलीगेट ने निरीक्षण किया. डेलिगेशन में क्षेत्रीय यात्री प्रबंधक मुख्यालय पवन कुमार शांडिल्य व इंडियन ऑयल लिमिटेड के अधिकारी समेत अन्य हैं. टीम ने परिसर स्थित दो स्थल का मुआयना किया. एक तो वर्कशॉप परिसर व दूसरा ऑटो स्टैंड परिसर में जगह चिह्नित की गयी है. टीम में आइओसीएल के एरिया इंचार्ज विकास कुमार सहित टीम के सदस्य थे.
सीएनजी पंप स्टेशन के लिए नक्शा तैयार करेंगे. यहां पथ परिवहन निगम का बिहार का सबसे बड़ा सीएनजी पंप स्टेशन होगा. क्षेत्रीय यात्री प्रबंधक मुख्यालय पटना से पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि दो जगह जगहों का चयन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आइओसीएल अब सीएनजी स्टेशन का ले आउट तैयार कर मुख्यालय को भेजा जायेगा उसके बाद आगे की योजना का निर्णय लिया जायेगा.
भागलपुर को मिलेगा पीएमवाइजीएस योजना से 50 सीएनजी बस
भागलपुर को पीएमवाइजीएस योजना के तहत पचास सीएनजी के बस मिलने वाले हैं. केंद्र से इस योजना के तहत तीन सौ बस मिलेगी, जिसमें पचास बस भागलपुर को मिलेगा. केंद्र व राज्य सरकार की योजना है कि पूरे वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इस योजना को धरातल पर उतारा जायेगा. सीएनजी स्टेशन को इस तरह बनाया जायेगा कि बसों में एक साथ सीएनजी भरा जा सके. एक बार में एक बस में सीएनजी भराने पर दो सौ किलो मीटर बस चलेगी. दो सौ किलोमीटर के दायरे में पूर्णिया सहित कई जिले आयेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है