भागलपुर
टीएनबी कॉलेज के शिक्षक डॉ अमिताभ चक्रवर्ती ने एडवांस बिल का समायोजन नहीं किये जाने के विरोध में शनिवार को प्रभारी प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया.
शिक्षक ने बताया कि पांच साल से एडवांस बिल का समायोजन नहीं किया जा रहा है. कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों का दो दिन में एडवांस बिल का समायोजन कर दिया जाता है. जबकि प्राचार्य के आदेश पर ही एडवांस लेते हैं. इसके बाद भी बिल का समायोजन के लिए परेशान किया जाता है. आरोप लगाया कि गलत मंशा के कारण उनके एडवांस बिल का समायोजन नहीं किया जा रहा है. साथ ही आरोप लगाया कि कॉलेज के बर्सर का ज्यादा समय विवि में गुजरता है. क्योंकि वह कॉलेज इंस्पेक्टर पद पर भी कार्यरत है. ऐसे में बिल का समायोजन होने में परेशानी आ रही है. उन्होंने बताया कि 13 एडवांस बिल में सात का समायोजन शनिवार को किया गया. उधर, प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि शिक्षक का सभी एडवांस बिल का समायोजन करा दिया गया है. वह खुद इसकी निगरानी कर रहे थे. आरोप सरासर गलत व बेबुनियाद है. दूसरी तरफ शिक्षकों व कर्मचारियों के बीच चर्चा था कि कॉलेज में एक दिन में अगर तीन से चार परीक्षा होती है, तो कुछ लोग चार परीक्षा का पैसा लेते है. जबकि नियमानुसार एक ही परीक्षा का पैसा लेना होता है. हालांकि, कॉलेज के अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है