संवाददाता, भागलपुर
जोगसर थाना की पुलिस अमृता पांडे की मौत मामले में एक नया खुलासा की है. दरअसल आदमपुर घाट रोड दिव्यधाम अपार्टमेंट प्लैट संख्या 104 की रहने वाली मणिका पांडेय ने 28 अप्रैल 2024 को जोगसर थाना में यूडी कांड संख्या 03/ 24 दर्ज कराया था. जिसमें बताया था कि उनकी पुत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय उम्र 30 वर्ष की पंखे से साड़ी बांध कर लटकने से मौत हो गयी. मामले की गहराई से जांच के लिए त्रि-स्तरीय मेडिकल बोर्ड के द्वारा जांच की गयी. जिसमें स्पष्ट हुआ कि गला दबाने से अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की मौत हुई थी. मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जोगसर थाना में ही पदस्थापित दारोगा शंभू कुमार के बयान पर शनिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

